IRCTC का सर्वर डाउन, रेल यात्रियों को टिकट बुक करने में आ रही समस्या
नई दिल्ली:
IRCTC का सर्वर डाउन होने की वजह से रेल यात्रियों को टिकट बुक करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक IRCTC का सर्वर डाउन हो गया है और इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार IRCTC के आईटी टीम को इस सर्वर को सही करने में वक्त लग जाएगा.
बता दें कि एक महीने में ऐसा दूसरी बार है जब IRCTC का सर्वर डाउन हुआ है. इससे पहले 9 दिसंबर को भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट एक घंटे के लिए बंद रही थी. तब आईआरसीटीसी ने इस देरी की वजह ई-टिकिटिंग प्लेटफॉर्म की मेंटिनेंस को बताया था. आईटी टीम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने में लगी हुई है.
आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन होने के लोग सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि टैक्स देने के बाद भी आईआरसीटीसी तत्काल ट्रेन बुकिंग के वक्त उन्हें अच्छी सर्विस मुहैया नहीं करा पा रहा है. यहां देखें लोगों के रिएक्शन…
एक ने लिखा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा आईटी हब है, फिर भी यह एक वेबसाइट को ठीक नहीं कर सकता. आप टैक्स तो वसूल सकते हैं, लेकिन बदले में उचित सेवाएँ देने में विफल रहते हैं. कितनी शर्म की बात है!”
दूसरे ने लिखा, “छुट्टियों के मौसम में तत्काल बुकिंग एक बुरा सपना है. बुकिंग खुलते ही सर्वर क्रैश हो जाता है. यह अब तक की सबसे खराब वेबसाइट है जिसका मैंने इस्तेमाल किया है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद इसे ठीक क्यों नहीं किया गया?”
तीसरे ने अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा, “अधिकारी की वजह से सामान्य लोग IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं @AshwiniVaishnaw अब आप क्या कर रहे हैं भारतीय रेलवे सिस्टम हमारे देश में सेवा देने में पूरी तरह विफल रहा है. भारत कैसे आगे बढ़ेगा?”
बता दें कि आज तत्काल बुकिंग के वक्त लोगों को आईआरसीटी से रेलवे टिकट बुक करने में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ा.