दुनिया

हमास के पास से इजरायली बंधकों को छुड़ाने को लेकर नेतन्याहू की क्या यह है अंतिम चाल


नई दिल्ली:

Israel Hamas War: इजरायल ने 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के जवाब में गाज़ा में पिछले एक साल से भी ज्यादा समय में भारी तबाही मचाई है. ऐसे में गाज़ा में हर तरफ मलबा ही मलबा दिख रहा है. लेकिन जिस बात को लेकर इजरायल ने गाज़ा को मलबे में बदल दिया वह रही है इजरायली बंधकों की रिहाई. हमास के चंगुल से इजरायल ने आधे से अधिक बंधक या तो छुड़वा लिए हैं या फिर हमास ने उन्हें मार दिया या फिर वे इजरायल के हमले में ही मारे गए हैं. ऐसे में एक साल से भी ज्यादा समय से हमास को मिटाने की मुहिम में इजरायल लगातार गाज़ा में कार्रवाई कर रहा है. इजरायल ने हमास के आतंकियों को लगातार ऑफर दिया है कि वे इजरायली बंधकों को रिहा कर दें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. लेकिन अभी तक हमास पर इसका कोई असर नहीं हुआ है. 

उधर, इजरायल की सरकार को ऐसे हालातों में अपने ही देश में कई प्रकार के विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा है. एक तरफ बंधकों के परिजनों का गुस्सा फूट रहा तो दूसरी तरफ विरोधी दलों के लोगों का गुस्सा भी. इसके अलावा कई सैनिकों ने भी बंधकों की रिहाई में देरी की वजह से अपनी नाराज़गी जताई है.  कई सैनिकों ने युद्ध न लड़ने का अल्टीमेटम तक दिया है. 

गाज़ा से हट रहा इजरायल का ध्यान

ऐसे में धीरे-धीरे इजरायल की कार्रवाई भी अपने अंतिम पड़ाव पहुंचती दिख रही है. इजरायल का फोकस गाज़ा से हटकर अब काफी समय से लेबनान के हिजबुल्लाह लड़ाकों पर लगा है. ऐसे में लगता है कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू एक बार बंधकों की रिहाई को लेकर अपनी अंतिम चाल चल दी है. 

यह भी पढ़ें :-  गाजा से इजरायल पर हमला, 2 लोग जख्मी; 14 हमलों को IDF ने किया नाकाम

नेतन्याहू ने किया गाज़ा का दौरा

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा पट्टी का दौरा करते हुए कहा कि आईडीएफ गाजा में बंधकों को नुकसान पहुंचाने वाले सभी लोगों के साथ हिसाब-किताब करेगा और उन्हें इजरायल को सौंपने वालों को इनाम देगा. नेतन्याहू ने कहा कि हम अपने बंधकों का पता लगाने और उन्हें वापस लाने के लिए यहां और हर जगह से प्रयास कर रहे हैं. कुल मिलाकर नेतन्याहू की बात से यह साफ हो रहा है कि वे अपने अंतिम प्रयास में इस प्रकार की धमकी और ऑफर दे रहे हैं ताकि बंधकों की रिहाई हो सके. 

बंधकों पर नेतन्याहू को ऐलान

इसके बाद की बात से यह साफ हो रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू बंधकों को लेकर और अपने मकसद को लेकर कितने चिंतित हैं.  उन्होंने कहा कि हम यहां नरम नहीं पड़ रहे हैं. हम ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक हम उन सभी को जीवित और मृत दोनों को वापस नहीं ले आते. उन्होंने गाजा में फ़िलिस्तीनी हमास के आतंकियों को बंधकों को लेकर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा – उनका खून तुम्हारे सिर पर होगा. हम तुम्हारा पीछा करेंगे, और हम तुम्हें ढूंढ लेंगे. नेतन्याहू ने बंधकों के लिए नकद इनाम देकर छोड़ने के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास किया.

प्रत्येक बंधक के लिए 50 लाख डॉलर नेतन्याहू का ऑफर

नेतन्याहू ने फिर कहा कि जो लोग इस उलझन को छोड़ना चाहते हैं, मैं उनसे कहता हूं, जो कोई भी हमें बंधक वापस देगा, वह अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षित रास्ता खोज लेगा. उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक बंधक के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम भी देंगे. नेतन्याहू ने कहा कि पसंद आपकी है, लेकिन नतीजा वही होगा. हम उन सभी को वापस लाएंगे.

यह भी पढ़ें :-  इजराइल-हमास संघर्ष : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायली समकक्ष से फोन पर बात की

हमास को खत्म करने तक कार्रवाई

नेतन्याहू ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि जब तक हमास ख़त्म नहीं हो जाता, इजरायल का सैन्य अभियान जारी रहेगा. नेतन्याहू ने कहा कि हमास गाजा में शासन नहीं करेगा. हम उसकी सैन्य क्षमताओं को बहुत प्रभावशाली ढंग से ख़त्म कर रहे हैं. हम इसकी संचालन क्षमताओं की ओर आगे बढ़ रहे हैं. और अभी तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. हमास गाजा में नहीं होगा.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button