देश

क्या कमला हैरिस के साथ डिबेट से भाग रहे हैं ट्रंप? दोनों नेताओं ने रखी शर्त; जानें कहां फंसा है पेंच

क्या डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हो पाएगा? ये एक बड़ा सवाल है. इस डिबेट को सितंबर में होना है, लेकिन इसे लेकर ट्रंप और हैरिस दोनों में ठनी हुई है. ट्रंप चाहते हैं कि डिबेट 4 सितंबर को हो और ये फॉक्स न्यूज पर हो न कि 10 सितंबर को ABC न्यूज पर. दूसरी तरफ कमला हैरिस 10 सितंबर को ABC न्यूज पर ट्रंप के साथ बहस पर जोर दे रही हैं. दरअसल, जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहला डिबेट 27 जून को हुआ और दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट 10 सितंबर को तय हुआ था, लेकिन बाइडेन के मैदान से हट जाने के बाद ट्रंप अब अपनी शर्त रख रहे हैं.

ट्रंप की शर्त

Photo Credit: AFP

ट्रंप का कहना है कि बाइडेन के मैदान में हटने के बाद ABC पर 10 सितंबर को दूसरे डिबेट की बात खत्म हो गई. उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि मैंने फॉक्स न्यूज पर डिबेट का प्रस्ताव स्वीकार लिया है. अगर कमला हैरिस 4 सितंबर को इस चैनल पर डिबेट में हिस्सा नहीं लेती हैं तो वो इसी दिन फॉक्स न्यूज पर बड़ा टाउन हॉल करेंगे. दरअसल, ट्रंप ABC चैनल को फेक न्यूज करार देते हैं, क्योंकि उनको लगता है ये डेमोक्रेट्स को फेवर करता है.

कमला की जिद

Latest and Breaking News on NDTV

चैनल और तारीख बदलने की ट्रंप की कोशिश को कमला हैरिस की टीम ने सिरे से खारिज कर दिया है. हैरिस की कैंपेन टीम का कहना है कि ट्रंप कमला हैरिस से डर गए हैं और डिबेट से भाग रहे हैं और फॉक्स न्यूज जैसे कंजरवेटिव नेटवर्क की आड़ में छुप रहे हैं, ताकि वो उनकी मदद करे. खुद कमला हैरिस ने लिखा कि ट्रंप को चाहिए कि वे खेल खेलना बंद करें और पहले से तय तारीख 10 सितंबर को डिबेट में हिस्सा लें. उन्होंने ट्रंप के उस बयान की भी याद दिलाई है, जिसमें वे कहते थे कि वे किसी भी समय और कहीं भी बहस को तैयार हैं, लेकिन वे अब एक खास समय और एक ऐसे न्यूज चैनल को चुन रहे हैं, जिससे मदद की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें :-  UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने कार्यकाल पूरा होने से पहले दिया इस्तीफा, जानें क्या रही वजह

बहस पर चली बहस

Latest and Breaking News on NDTV

बाइडेन के मैदान से हटने के बाद कमला हैरिस की फंडिग से लेकर जीत की संभावना तक में इजाफा हुआ है. कई सर्वे हैरिस को ट्रंप से आगे बता रहे हैं तो कई दोनों में बराबरी का मुकाबला मान रहे हैं. जानकार मानते हैं कि महिलाओं के हक और गर्भपात जैसे मुद्दे और ट्रंप पर आपराधिक मामलों को लेकर कमला हैरिस के आक्रामक तेवर से टीएम ट्रंप थोड़ी घबराई हुई है. जबकि कमला भी चैनल और तारीख बदल कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं. लिहाजा बहस होगी या नहीं, इस पर अभी बहस चल रही है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button