देश

ISI और खालिस्तानी आतंकी कर रहे हैं देश के टॉप गैंगस्टरों का इस्तेमाल, NIA की चार्जशीट में हुआ ये बड़ा खुलासा


नई दिल्ली:

एनआईए की चार्जशीट में गैंगस्टर गैंग के पाकिस्तान लिंक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मालूम हुआ है कि देश के टॉप गैंगस्टरों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि टारगेट किलिंग के अलावा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए गैंगस्टर का इस्तेमाल हो रहा है. पाकिस्तान से इनके लिए ड्रोन के जरिए हथियार, आईडी, टिफिन बम और नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं.

नेशनल सिक्योरिटी के लिए बजी खतरे की घंटी

पिछले 5 सालों से अपराधी टारगेट किलिंग और दूसरी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय में हमला कराया गया था. यह गठजोड़ नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा बन रहा है. कुछ गैंगस्टर जेल से तो कुछ विदेश में बैठकर आतंकियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. चार्जशीट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़े लखबीर सिंह लांडा और एक और गैंगस्टर का नाम सामने आया है.

एनआईए चार्जशीट में बिश्नोई समेत किन के नाम

इनके इशारे पर भारत में बड़ी घटनाएं अंजाम दी जा रही है. देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया था. इसके बाद एनआईए ने इस मामले की जांच 26 अगस्त 2022 को अपने हाथ में ले ली थी. NIA इस मामले में पहली चार्जशीट 24 मार्च 2023 को 14 आरोपियों के खिलाफ पेश की थी. इस चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई ,अनमोल बिश्नोई सचिन थापन और गोल्डी बरार समेत कई गैंगस्टरों के नाम है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली और लखनऊ मेट्रो निर्माण में काम कर चुका शख्स निकाल खालिस्तानी आतंकी, एनआईए ने किया गिरफ्तार

NIA ने इसके बाद इसी मामले को लेकर कई सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश की. NIA ने चार्जशीट में बताया कि आरोपियों में से एक प्रिंस वाधवा की आवाज की नमूने भी फोरेंसिक जांच में मैच हुए है. प्रिंस वाधवा ने किसी को धमकी देने के लिए फोन किया था.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button