देश

ISIS के बड़े आतंकी प्लान का खुलासा, निशाने पर थे देश के कई बड़े शहर

ISIS ने पुणे को आतंकी हमले की प्लानिंग का टेरर पाइंट बनाया था.

ISIS के बडे आतंकी प्लान का पर्दाफाश हुआ है. जानकारी के मुताबिक देश के दो बड़े शहरों में अब तक के सबसे बड़े आतंकी धमाके करने की साजिश रची जा रही थी. ISIS के गिरफ्तार एक आतंकी के कबूलनामे से इस बारे में खुलासा हुआ. अहमदाबाद और गांधी नगर में ISIS का बड़े धमाके करने का प्लान था. मुम्बई के नरीमन हाउस और गेटेव ऑफ इंडिया पर भी ISIS को बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. साथ ही भारत के कुछ महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने भी ISIS के निशाने पर थे.

यह भी पढ़ें

भारत के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों की बकायदा रेकी की गई तस्वीरों को पाकिस्तान और सीरिया भेजा गया था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुछ सन्दिग्ध छात्रों की भूमिका एजेंसियों के रडार पर आ गए. ISIS ने पुणे को आतंकी हमले की प्लानिंग का टेरर पाइंट बनाया था. जिसने ये खुलासा किया उस ISIS ऑपरेटिव की उम्र 31 साल और नाम शहनवाज है. उसके मुताबिक उसकी पत्नी एक हिन्दू थी जिसे उसने इस्लाम धर्म कबूल करवा के मुस्लिम बनाया , दोनों की मुलाकात AMU में हुई और उसकी पत्नी भी आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गई.

शहनवाज ने बताया कि उसने अपनी माली हालत ठीक करने के लिए हजारीबाग मे करीब 7 से 8 आपराधिक वारदातों को अंजाम भी दिया और उसके बाद वो जेहाद के लिए तैयार होने लगा. अल कायदा का टॉप मोस्ट आतंकी जो US की आर्मी स्ट्राइक में मारा गया था. शहनवाज का गुरू यही अनबर अवलाकी था जिससे प्रभावित होकर उस पर आतंकी बनने का जुनून सवार हुआ, और फिर वो ऑनलाइन साइट्स पर रेडिक्लाइज मुस्लिम के ग्रुप्स औऱ ISIS के हैंडलर से जुड़ गया.

यह भी पढ़ें :-  संसद परिसर में TMC सांसद ने की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, राहुल ने बनाया VIDEO, मेघवाल बोले- "मर्यादा की सीमाएं लांघी''

क्या HIZB UT TAHIR मुस्लिम संगठन उकसा रहा है देश के नौजवानों को

2016 से जामिया में रह रहा शहनवाज अपने कबूलनामे मे बताता है कि वो HIZB UT TAHIR से जुड़ गया था और यहां उसको कई ऐसे नौजवान मिले जो जेहादी सोच रखते थे. विश्व के कई मुल्कों में यह एक प्रतिबंधित संगठन की श्रेणी में आता है और हाल में देश मे इसके ठिकानों पर NIA ने रेड्स भी की थी. शहनवाज के मुताबिक ISIS का एक फरार आतंकी रिजवान अली दरियागंज में रहता था और उससे शहनवाज की मुलाकात HUT की मीटिंग के दौरान हुई.

इतना ही नही HUT की मीटिंग में AMU के कई छात्रों ने भी कई बार हिस्सा लिया था. शहनवाज अपने बाकी साथियों के साथ सीरिया जाना चाहता था यहां वो ISIS के टॉप लीडर से ट्रेनिंग लेना चाहता था. हवाला से पुणे में बकायदा समय-समय पर सभी आतंकियों को पैसा पहुंचाया जाता था जिसका इस्तेमाल ये बम बनाने, ट्रेनिंग कैम्प में इस्तेमाल करते थे.

ये भी पढें : “जनता जादूगर बन कांग्रेस को गायब करने वाली है”: राजस्थान चुनाव में जीत का दावा कर बोले गृह मंत्री अमित शाह

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी आज मथुरा में ब्रज रज उत्सव में लेंगे हिस्सा? यहां देखिए पूरे दिन का कार्यक्रम

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button