दुनिया

सीरिया के जिस एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे ईरान के विदेश मंत्री, इजरायल ने उस पर दागी मिसाइलें

7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग में अब तक 3700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

दमिश्क:
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन (IsraelPalestineConflict) हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच इजरायल ने गुरुवार को सीरिया (Israel Air Strike on Syria) में ईरान समर्थित हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये हमले दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट के करीब हुए हैं. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन गुरुवार को दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे. इसी दौरान इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री बीच रास्ते से ही अपने देश लौट गए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के हमले के बाद सीरिया के दो मुख्य एयरपोर्ट पर सर्विस बंद है. सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. 

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष की 10 बड़ी बातें:-

  1. स्टेट मीडिया ने एक मिलिट्री सूत्र का हवाला देते हुए कहा, ‘अलेप्पो और दमिश्क एयरपोर्ट पर हमले हुए. इससे दोनों एयरपोर्ट की लैंडिंग स्ट्रिप डैमेज हो गई है. ऐसे में दोनों एयरपोर्ट पर फिलहाल सभी तरह की सर्विस बंद कर दी गई है. 

  2. इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है. इजरायल के डेविड बेंगुरिअन एयरपोर्ट से आज रात 9 बजे चार्टर प्लेन भारत के लिए रवाना होगा. इससे 230 लोग शुक्रवार सुबह वापस लौटेंगे. वहीं, ब्रिटिश नागरिकों को वापस लाने ब्रिटेन की फ्लाइट भी गुरुवार को इजरायल से रवाना होगी.

  3. इजराइल सरकार ने जंग से जुड़े फैसले लेने के लिए यूनिटी गवर्नमेंट और 3 सदस्यों की वॉर कैबिनेट बनाई है. नई सरकार में विपक्षी पार्टी को भी शामिल किया गया है. यूनिटी गवर्नमेंट की कैबिनेट में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज और मौजूदा रक्षा मंत्री योव गैलेंट रहेंगे.

  4. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को हमास को जड़ से मिटा देने की कसम खाई. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से अपील की है कि वो हमास के साथ इस्लामिक स्टेट समूह ISIS की तरह बर्ताव करें.

  5. गाजा में हमास लड़ाकों की ओर से बंधक बनाए गए इजरायलियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठन रेड क्रॉस ने चिंता जाहिर की है. रेड क्रॉस इजरायल के संपर्क में है. संगठन ने कहा, “रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई को सुविधाजनक बनाने के लिए हमास और इजरायल के संपर्क में है.” हमास ने 150 लोगों को बंधक बनाकर रखा है. इसमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

  6.  इस बीच अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गाजा में फिलिस्तीनी रिफ्यूजी के लिए काम कर रही UN रिलीफ एंड वर्क एजेंसी के पास बहुत कम मात्रा में खाना और पानी बचा है. इस मात्रा से सिर्फ 12 दिन का काम चल सकता है. इसके बाद 1 लाख 80 हजार लोगों के भूखे रहने की नौबत आ जाएगी.

  7. इस बीच इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1354 हो गई. हमास की अथॉरिटी ने इसकी जानकारी दी. हमास ने कहा कि कम से कम 6049 लोग जख्मी हुए हैं.

  8. 7 अक्टूबर को शुरू हुई हमास-इजरायल जंग के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि हमास ने कई इजरायली बच्चों के सिर कलम किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में अपने संबोधन में ये दावा किया. हालांकि, इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 

  9. इस बीच हमास ने मजबूती से बच्चों को मारने के बाइडेन के दावे को खारिज किया है. हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने कहा है कि हमें एक ऐसी तस्वीर दिखा दीजिए, जिसमें हमने औरतों और बच्चों को मारा है. हम आम नागरिकों को नहीं मारते हैं. ये पश्चिमी देशों और उनकी मीडिया का फैलाया प्रोपेगैंडा है.

  10. 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग में अब तक 3700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें से करीब 1300 इजरायली हैं. अब तक करीब 1200 फिलिस्तीनियों ने भी जान गंवाई है.

यह भी पढ़ें :-  "गाजा के साथ युद्ध कई महीनों तक जारी रहेगा": PM बेंजामिन नेतन्याहू
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button