दुनिया

Israel Hamas War Day 22 Live Updates: हजारों की संख्या में इजरायली सैनिक गाजा में घुसे, हमास के ठिकाने को बनाया निशाना

Israel Hamas War News Live Updates: इजरायल ने हमास के ठिकाने को निशाना बनाते हुए उत्तरी गाजा में ताबड़तोड़ हमले किए हैं.

Israel Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 22वां दिन है. 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास द्वारा किए गए हमले (Hamas Attacks) में 1,400 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल की जवाबी बमबारी में 7,300 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, हजारों की संख्या में इजरायली सैनिक गाजा में घुस चुके हैं. इजरायल ने हमास के ठिकाने को निशाना बनाते हुए उत्तरी गाजा में ताबड़तोड़ हमले किए हैं. हमास का कहना है कि इस तेज हमले के बाद  गाजा पट्टी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से गाजा से संपर्क टूट गया है.

Israel-Hamas war LIVE Updates:

 

Israel-Hamas War News Live: WHO का गाजा में अपने कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों से टूटा संपर्क

विश्व स्वास्थ्य संगठन के (WHO) महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने गाजा में अपने कर्मचारियों, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और जमीन पर अपने बाकी मानवीय सहयोगियों के साथ संपर्क खो दिया है. यह मुझे घायल मरीजों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य जोखिमों के लिए गंभीर रूप से चिंतित करती है.उन्होंने सभी नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और पूर्ण मानवीय पहुंच का आह्वान किया.

Israel Hamas War: मलबे के ढेर से निकला बेटे को गोद में लिये मां का शव

इजरायल पर 7 अक्‍टूबर को जब हमास ने 5000 से ज्‍यादा रॉकेटों से हमला किया, तो कई इमारतें ध्‍वस्‍त हो गईं और सैकड़ों लोग मलबे में दबकर मर गए. इजरायली सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि जब वह हमास के हमले के बाद मलबों के ढेर में जिंदगी की खोज की जा रही थी, तब कई दिल दहला देने वाले दृश्‍य आंखों के सामने आए. उन्‍होंने बताया कि जब वह रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जुटे हुए थे, तब किबुत्‍ज़ समुदायों में एक क्षत-विक्षत बच्चे का शव मिला था. रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के हेड कर्नल गोलन वाच ने एएफपी को बताया कि हमलों के तीन दिन बाद बीरी किबुत्ज़ में मलबे के ढेर में लोगों की खोज करते समय उन्होंने एक बच्चे को गोद में लिये हुए एक मां का शव देखा. पूरी खबर पढ़ें….

इजरायल ने गाजा में मानवीय संघर्ष विराम का आग्रह करने वाले UN के प्रस्ताव की निंदा की

यह भी पढ़ें :-  Explainer: गाजा पट्टी पर सख्त पहरे के बावजूद कैसे हमास को मिल रहे हथियार? जानें- तालिबान कनेक्शन

इजरायल ने शुक्रवार को गाजा में मानवीय संघर्ष विराम का आग्रह करने वाले संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रस्ताव की निंदा की और कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र और मानव जाति के लिए काला दिन है”.इसके साथ ही जोर देकर कहा कि इजरायल अपनी रक्षा करना जारी रखेगा और इस मिशन को पूरा करने के लिए अपने पास मौजूद हर साधन का इस्तेमाल करेगा.

Israel-Hamas war News: भारत ने UN में इजरायल-हमास से तनाव कम करने का किया आग्रह

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्द को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि वह बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की मौत से काफी चिंतित है. भारत ने दोनों पक्षों से तनाव कम करने और हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है. इसके साथ ही सीधी शांति वार्ता की जल्द बहाली के लिए स्थितियां बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है.

Israel-Hamas War News Live: इजरायल ने कहा, गाजा में पत्रकारों की सुरक्षा की नहीं दे सकता गारंटी

इजरायल की सेना ने रॉयटर्स और एएफपी से कहा है कि वह लगभग तीन सप्ताह से इजरायली बमबारी और घेराबंदी के तहत गाजा पट्टी में काम कर रहे अपने पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button