दुनिया

Israel Hamas War Live Updates: इजराइल ने गाजा के साथ युद्ध में हमास के खिलाफ जमीनी ऑपरेशन किए तेज

Israel Hamas War Day 23 Live Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 23वां दिन है.सात अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर अचानक हमला किया था. इस हमले में 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 220 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया.इस हमले के जवाब में इजरायल लगातार हमले तेज कर रहा है.गाजा में हमास के द्वारा नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में 7,703 लोग मारे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक थे, जिनमें से 3,500 से अधिक बच्चे थे.इजरायली सेना ने रविवार को गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू की. इसके जरिये इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी समूह को तबाह करने के उद्देश्य से तीन सप्ताह पुराने युद्ध के दूसरे चरण का आह्वान किया. इजरायली सैन्य प्रमुखों ने संकेत दिया कि वे एक विस्तारित जमीनी हमले के लिए तैयार हैं.

Israel Hamas War Live Updates:

Israel-Hamas war News: इजरायल के साथ कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार हमास
इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिया है. इस बीच, हमास ने कहा कि हम इजरायल के साथ “तत्काल” कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है. हमास ने इजरायली बंधकों के बदले इजरायली जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की है.

इजराइल-हमास युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने इजिप्ट के राष्ट्रपति से की बात

इजराइल-हमास युद्ध को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर चर्चा की. इजिप्ट की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है. बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में इजराइली सेना के मौजूदा अभियानों के बारे में विस्तार से बात की.

यह भी पढ़ें :-  सिसकते लोग, तबाही का मंजर... गाजा में आखिर हो क्या रहा है? अमेरिका पर किस बात का दबाव
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button