हमास को खत्म करने के लिए इजरायल ने निकाली नई तरकीब, गाजा के सुरंगों में लाएगा 'सैलाब'

अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के लड़ाके हमले से बचने के लिए गाजा की सुरंगों में छिपे हुए हैं. इजरायल ने हमास के लड़ाकों को सुरंगों (Gaza’s Tunnel Network) से बाहर निकालने के लिए नया प्लान बनाया है. इजरायली सेना ने इसके लिए गाजा के अल-शाती अस्पताल के पास 5 बड़े वॉटर पम्प लगाए हैं. इन पम्पों के जरिए भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) का पानी गाजा के सुरंगों में छोड़ा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, हर घंटे सुरंगों में हजारों क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जाएगा. इजरायल ने अमेरिका को नवंबर में ही इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, पानी कब से छोड़ा जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
हमास को कमजोर करना जरूरी- अमेरिकी अधिकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इजरायल की यह रणनीति सही है. हमास को कमजोर करना जरूरी है. उसके लिए हर तरीका अपनाना होगा. अब तक इजरायल हवाई और जमीनी हमले के जरिए हमास के ठिकानों को तबाह कर पाया है, लेकिन भूमिगत ठिकानों को तबाह करना इजरायल के लिए चुनौती रही है. ऐसे में हमास की सुरंगों को तबाह करना होगा.
युद्धविराम खत्म होने के बाद इजरायल ने गाजा में हमले किए तेज, हमास के सुरंगों में पानी भरने की कर रहा तैयारी@umashankarsingh@RajputAditi#IsraelHamasWar#IsraelHamasConflictpic.twitter.com/NYC6ZZAFno
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) December 6, 2023
इजरायल ने नहीं की पुष्टि
हालांकि, इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने सुरंगों में पानी भरने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि वो हमास का खात्मा करने में जुटे हैं. इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाएंगे.
बंधकों को छुड़ाने का अभी कोई रास्ता नहीं- नेतन्याहू
दूसरी तरफ, इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रिहा हुए बंधकों और उन लोगों के परिजनों से मुलाकात की. ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ के मुताबिक, नेतन्याहू ने लोगों को बताया कि फिलहाल बंधकों को वापस लाने का कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि सीजफायर समझौता इजरायल नहीं, बल्कि हमास ने खत्म किया. वो अब ऐसी शर्तें रख रहे हैं, जिन्हें मंजूर नहीं किया जा सकता.
जंग में अब तक कितनी मौतें?
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, जंग में अबतक 15,899 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने कहा कि घायलों की संख्या 42,000 से ज्यादा हो गई है. इसमें 70 प्रतिशत बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमलों में 1400 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:-
सीजफायर के बाद फिर छिड़ी जंग, जानें कैसे गाजा में हमले के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा इजरायल
‘ब्रेक’ के बाद फिर शुरू हुई जंग, गाजा में इजरायल की बमबारी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत; हमास के 200 ठिकाने तबाह
“ट्रैक, हंट, किल”: इज़राइल कैसे युद्ध के बाद हमास के नेताओं को खत्म करने की बना रहा है योजना
इजरायली सेना का मिशन उत्तरी गाजा में लगभग पूरा, अब दक्षिणी गाजा में घुस रहे टैंक-IDF