Israel palestine conflict Live Update: इजरायल-हमास जंग में अब तक 3000 से ज्यादा मौतें, गाजा पट्टी पर हाहाकार

Israel palestine conflict Live Update:इजरायल-हमास युद्ध लाइव अपडेट्स
Israel palestine conflict Live Update: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 6 अक्टूबर से शुरू हुई जंग (Israel Palestine War) अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जंग का बुधवार यानी कि आज पांचवां दिन है. दोनों तरफ से अब तक 3 बजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं. इजरायल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2300 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी में 700 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है और 3726 लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास के 1500 आतंकियो को गाजा पट्टी पर मार गिराया है. इस जंग से हर तरफ बर्बादी का आलम है. घर उजड़ गए हैं और जिंदगियां तबाह हो गई हैं. हमास से लड़ाके क्रूर और निर्दयी तरीके से इजरायलियों को निशाना बना रहे हैं.
Live Update:
इजरायल ने गाजा पट्टी के कई इलाकों पर किया कब्जा
हमास के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई लगातार जारी है. अब सूचना आ रही है कि इजरायल ने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया है. हालांकि, इजरायल की सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.