दुनिया

Israel Palestine War Live Updates: युद्ध का 19वां दिन, 6500 से ज्यादा मौतें, अब पस्त हो रहे हमास के हौसले!

इजरायल-हमास युद्ध का आज 19वां दिन

Israel Palestine War Live Updates: इजरायल-गाजा युद्ध (Israel Gaza War) का आज 19वां दिन है, लेकिन युद्धविराम के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. 7 अक्टूबर को हमसा के एक साथ 5 हजार रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने गाजा को तबाह करने की कमस खा ली है. गाजा पट्टी के इलाकों में इजरायल अब जमकर तबाही मचा रहा है. पट्टी के इलाकों में इजरायल लगातार हमले कर रहा है. ऐसे में अब आतंगी गुट हमास के हौसले भी पस्त होते दिख रहे हैं. हमास 50 बंधकों को रिहा करने के बदले फ्यूल की मांग कर रहा है. बता दें कि हमास ने इजरायल के 1400 लोगों की जान ले ली है तो वहीं इजरायल अब तक गाजा पट्टी के 5 हजार से ज्यादा लोगों को मार चुका है.

इजरायली अपने फैसले खुद ले सकते हैं: गाजा में जमीनी कार्रवाई की अटकलों पर बाइडेन

गाजा में इजरायल की संभावित जमीनी कार्रवाई से जुड़ी खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायली अपने फैसले खुद ले सकते हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था, ‘क्या आप इजरायल पर जमीनी आक्रमण टालने का दबाव बना रहे हैं?’ जवाब में उन्होंने कहा, ‘इजरायली अपने फैसले खुद ले सकते हैं.’

इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया मुबंई आतंकी हमले का जिक्र
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि आतंकवाद के सभी कार्य गैरकानूनी और अनुचित हैं और वे गैरकानूनी और अनुचित हैं, चाहे वे नैरोबी या बाली इस्तांबुल या मुंबई, न्यूयॉर्क या किबुत्ज़ बेरी में लोगों को निशाना बनाते हों. 

यह भी पढ़ें :-  इजरायल-हमास युद्ध में 1500 लोगों की मौत, गाजा पर इजरायल की घेराबंदी से UN प्रमुख चिंतित : 10 बड़ी बातें 

“युद्ध के बीच गाजा को 38 टन भोजन, मेडिकल उपकरण भेजे” : संयुक्त राष्ट्र में भारत
संयुक्त राष्ट्र में डिप्टी पर्मानेंट रिप्रेजेंटेटिव (डीपीआर) राजदूत आर रवींद्र ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में “फ़िलिस्तीन सहित मध्य पूर्व की स्थिति” पर खुली बहस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि भारत ने इजराइल की जोरदार जवाबी कार्रवाई से जूझ रहे गाजा पट्टी में 38 टन खाद्य पदार्थ और महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण भेजे हैं.

गाजा में सोमवार को 700 से ज्यादा मौत
इजरायली हवाई हमलों में रात भर में 700 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए. गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इजरायल की दो सप्ताह पुरानी कुल घेराबंदी में 24 घंटे में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है.

अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन की ईरान को चेतावनी दी

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी कि अगर ईरान उसके प्रतिनिधि या अमेरिकियों पर हमला करेगा तो अमेरिका उसका “निर्णायक” जवाब देगा. अमेरिकी की तरफ से यह अब तक की सबसे कड़ी चेतावनी है क्योंकि बाइडेन प्रशासन तेहरान को इजरायल और हमास के बीच युद्ध में शामिल होने से रोकने की कोशिश कर रहा है. 

आतंकी कृत्य चाहे मुंबई या किबुत्ज बेरी में हो, गैर-कानूनी व अनुचित है : ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि सभी तरह के आतंकी कृत्य गैर-कानूनी और अनुचित हैं, चाहे ये लश्कर-ए-तैयबा या हमास के द्वारा मुंबई अथवा किबुत्ज बेरी में अंजाम दिया जाए.

हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर के हमले के बाद पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने यह टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें :-  जब तक हमास खत्म नहीं हो जाता तब तक इज़राइल नहीं रुकेगा: नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहा

गाजा पर लगातार बमबारी बेहद चिंताजनक : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने इजरायली बलों द्वारा हमास शासित गाजा पट्टी पर ”लगातार बमबारी” पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों पक्षों से हिंसा के और बढ़ने से पहले पीछे हटने की अपील की.

इज़रायल ने हमास को लेकर टिप्पणी पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव का इस्तीफा मांगा

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि हमास ने इज़रायल पर हमला ‘अकारण’ नहीं किया है. उनकी इस टिप्पणी से इज़रायल नाराज हो गया और उसने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से इस्तीफे व माफी की मांग की है.

इजरायल-गाजा युद्ध का आज 19वां दिन
इजरायल-गाजा युद्ध (Israel Gaza War) का आज 19वां दिन है, लेकिन फिलहाल युद्ध खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button