दुनिया

गाजा में अस्पताल के नीचे चल रहा हमास का हेडक्वॉर्टर? इजरायल ने जारी किया वीडियो

‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा अस्पताल के नीचे है. IDF ने इससे जुड़ी सैटेलाइट इमेज जारी की है. 

हमास को लेकर भारत के सामने बढ़ी कूटनीतिक चुनौती, वैश्विक स्तर पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश?

IDF के  प्रवक्ता ने कहा- “हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि सैंकड़ों लड़ाके अस्पताल में छिपे हैं. इजरायल के पास खुफिया जानकारी है कि इन बेस तक जाने के लिए लड़ाके सुरंगों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें अस्पताल के अंदर न जाना पड़े.” 

हमास और ISIS दोनों बीमार-नेतन्याहू

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास और ISIS को बीमार करार दिया है. नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “हमास-ISIS बीमार है. उन्होंने अपने आतंक के लिए अस्पतालों को मुख्यालय में बदल दिया है. हमने इसे साबित करने वाली खुफिया जानकारी जारी की है.” इजरायली पीएम ने आगे कहा, “गाजा में हमास अस्पतालों से हमले कर रहा है. युद्ध छेड़ता है”.

अस्पतालों में खुलेआम घूम रहे आतंकी-इजरायली सैन्य प्रवक्ता 

वहीं, इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने पत्रकारों से कहा, “हमास अपने अभियानों को चलाने में मदद के लिए अस्पतालों के फ्यूल का इस्तेमाल कर रहा है.” हगारी ने विशेष रूप से गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल की पहचान की, जहां से हमास के लोग काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, “शिफा और अन्य अस्पतालों में आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं.”

यह भी पढ़ें :-  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की ब्रिटिश कैबिनेट में बड़ी भूमिका के साथ वापसी

इजरायल के एयर स्ट्राइक में अब तक 50 बंधकों की हुई मौत: हमास का बयान

इजरायल जंग में स्पंज बम का कर रहा इस्तेमाल 

इस बीच इजरायल जंग में स्पंज बम का इस्तेमाल कर रहा है. गाजा में हमास सुरंगों से हमले कर रहा है. यहां तक इजरायली सेना की पहुंच नहीं है. ऐसे में इन हमलों से बचने के लिए इजरायल ने स्पंज बम बनाए हैं. फोम से बने ये बम फटने के बाद ज्यादा से ज्यादा जगह में फैल जाता है और सख्त हो जाता है.

केमिकल ग्रेनेड की टेस्टिंग भी कर रहा इजरायल

इसके साथ ही इजरायल केमिकल ग्रेनेड की टेस्टिंग भी कर रहा है. इनमें कोई एक्सप्लोसिव नहीं होता, लेकिन इसका इस्तेमाल सुरंगों की एंट्रेंस या किसी तरह के गैप को बंद करने में होता है.

Explainer : गाजा के नीचे ‘सीक्रेट सिटी’ को ढूंढ़ पाएगा इजरायल का ‘Iron Wall’?

गाजा को नहीं मिल रही जरूरी मदद-UN

इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) का कहना है कि गाजा को जितनी मदद की जरूरत है, उतनी मदद नहीं दी जा रही है. अब तक सिर्फ 84 ट्रक राहत सामग्री लेकर पहुंचे हैं. वहां रह रहे 23 लाख लोगों के लिए ये बेहद ही कम है.

गाजा के अस्पतालों में फ्यूल की कमी

इधर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कहा- “गाजा के अस्पतालों में फ्यूल की कमी हो गई है. यहां 12 बड़े अस्पतालों में हर दिन 94 हजार लीटर ईंधन की जरूरत है. ईंधन नहीं होने के कारण लोगों का इलाज करना मुश्किल हो रहा है.”

यह भी पढ़ें :-  J&K : बडगाम में आतंकी हमला, दो प्रवासी मजदूरों को गोली मारकर किया जख्मी

हमास की सुरंगों को बंद करने के लिए इजरायल ने तैयार किया सीक्रेट हथियार, जानें क्या है स्पंज बम?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button