दुनिया

इजरायल ने लिया 12 मासूमों की मौत का बदला, हिजबुल्लाह टॉप कमांडर फउद शुकर को ऐसा किया ढेर


दिल्ली:

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूद में मंगलवार को हमला (Israel Beirut Attack) कर हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया. कमांडर हज मोहसिन उर्फ फउद शुकर (Hezbollah Commander Fuad Shukr Killed) का खात्मा कर इजरायल ने गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत का बदला ले लिया है. हज मोहसिन उर्फ फउद शुकर आतंकी संगठन का टॉप कमांडर था. फउद के खात्मे की पुष्टि इजरायली सेना के साथ ही हिजबुल्लाह ने भी की है. मारा गया कमांडर शुकर गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. इस हमले में 12 मासूमों की जान चली गई थी.

अब इजरायल ने टॉप कमांडर को ढेर कर बच्चों की मौत का बदला हिजबुल्लाह से ले लिया है. बता दें कि लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल के गोलन हाइट्स इलाके में शनिवार को एक फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट से हमला कर दिया था. इस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी, इजरा.ल ने अब इसी का बदला लेने के लिए लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमले किए हैं. 

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, “इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत इलाके में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के सबसे सीनियर सैन्य कमांडर और उसकी रणनीतिक इकाई के प्रमुख फउद शुकर को मार गिराया है.”

ये भी पढ़ें-इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्‍लाह कमांडर फउद शुकर को बेरूत हमले में मार गिराने का दावा

कौन था फउद शुकर?

इजरायली हमले में मारा गया फउद शुकर हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर था. वह मजदल शम्स नरसंहार के लिए भी जिम्मेदार था, जिसमें 12 इजरायली बच्चों की मौत हो गई थी, ये दावा सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने किया. फउद शुकर हमलों और अभियानों की प्लानिंग करने और उनको एग्जीक्यूट करने में हिजबुल्‍लाह नेता हसन नसरल्लाह का राइट हैंड माना जाता था. वह नसरल्लाह का सलाहकार भी था. उसे सालों पहले IDF ने हिजबुल्लाह की सटीक मिसाइल परियोजना के कमांडर के तौर पर नामित किया था. साल 1983 में बेरूत में अमेरिकी मरीन बैराक पर हमले में भी उसकी भूमिका सामने आी थी, इके लिए वह अमेरिका में वांछित था. अमेरिका ने उसके बारे में जानकारी देने पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम भी घोषित किया था. 

यह भी पढ़ें :-  इजरायल के हमले में एक और हिजबुल्लाह कमांडर ढेर, नेतन्याहू ने कहा आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई 

फउद शुकर हिजबुल्लाह के लिए था कितना खास?

इजरायली सेना के मुताबिक, फउद शुकर गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से ही इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमलों के लिए निर्देश दे रहा था. हिजबुल्‍लाह के आधुनिक हथियारों की भी देखरेख वही करता था. इसमें क्रूज मिसाइलों, जहाज-रोधी मिसाइलों, लंबी दूरी के रॉकेट और यूएवी शामिल हैं. साल 1990 के दशक में शुकर तीन इजरायली सैनिकों – बेन्यामिन अव्राहम, अ‍दि अवितन और उमर सवैद के शवों की किडनैपिंग में भी सीधे तौर पर शामिल रहा था. इन तीनों को हिजबुल्लाह ने हर डोव से सटे सुरक्षा बाड़ पर गश्त के दौरान मार दिया था. 

Add image caption here

Add image caption here

शुकर से पहले ये कमांडर भी मारे गए

इजरायल अब तक सिर्फ शुकर ही नहीं बल्कि हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडरों का खात्मा कर चुका है. मारे जाने वालों में विसम ताविल, मोहम्मद नामेह नासिर भी शामिल हैं. 

विसम ताविल का खात्मा

इजरायल ने जनवरी महीने में दक्षिणी लेबनान में एक हमला कर हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर का खात्मा कर दिया था. मारे गए कमांडर का नाम विसम ताविल था. वह वह हिजबुल्लाह की खास राडवान सेना का कमांडर था. और इस आतंकी संगठन का सबसे सीनियर अधिकारी भी था. विसम ने दक्षिणी में हिजबुल्लाह के ऑपरेशनों को ऑपरेट करने में अहम भूमिका निभाई थी. 

यह भी पढ़ें :-  मध्य पूर्व में युद्ध के कगार पर इजरायल और ईरान, तनाव के बीच अमेरिकी सेना की तैनाती : 10 पॉइंट

मोहम्मद नामेर नासिर भी ढेर

लेबनान-इज़रायल बॉर्डर पर महीनों से चल रहे संघर्ष के बीच बदले की आग में जल रहे इजरायल ने जुलाई महीने में ही दक्षिणी लेबनान के कई शहरों पर हमला बोल दिया था. हौला में किए गए हमले में इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉर कमांडरों में शामिल मोहम्मद नामेर नासिर को मार गिराया था. नामेर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के 3 क्षेत्रीय डिविजनों में से एक को लीड कर रहा था. इजरायल ने 3 जुलाई क खुद इस बात को स्वीकर किया था कि हमलों में उसने नामेर को मार गिराया है. अपने कमांडर की मौत से हिजबुल्लाह इस कदर बौखला गया कि उसने बदले की कार्रवाई करते हुए इजरायल पर एक साथ कई रॉकेट और ड्रोन दाग दिए. 1 घंटे में 200 रॉकेट दागने का दावा हिजबुल्लाह ने किया था. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button