युद्ध विराम विवाद के बीच गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक, 5 लोगों की मौत

गाजा:
गाजा के उत्तरी बेत लाहिया शहर पर शनिवार को इजरायली हमले में कम से कम पांच फिलिस्तीनी मारे गए और अन्य घायल हो गए. मृतकों में दो स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हमास के नेता काहिरा में मध्यस्थों के साथ गाजा युद्ध विराम वार्ता कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सकों ने बताया कि एक कार पर हुए हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन के अंदर और बाहर भी लोग हताहत हुए.
प्रत्यक्षदर्शियों और पत्रकारों ने बताया कि कार में सवार लोग बेत लाहिया में अल-खैर फाउंडेशन नामक चैरिटी संस्था के लिए एक मिशन पर जा रहे थे. इज़रायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि युद्धविराम के बावजूद इजरायली गोलीबारी में दर्जनों लोग मारे गए हैं. गाजा के चिकित्सकों की ओर से बताई गई कुछ घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए, इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने अपने बलों के करीब या सेना के संचालन की जगह के पास जमीन पर बम लगाने वाले ‘आतंकवादी खतरों’ को नाकाम करने के लिए हस्तक्षेप किया.
युद्ध विराम का पहला अस्थायी चरण 2 मार्च को समाप्त हो गया. इजरायल ने वार्ता के दूसरे चरण को शुरू करने से इनकार कर दिया.
फिलिस्तीनी ग्रुप के मुताबिक यहूदी राष्ट्र का यह कदम गाजा युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण के लिए वार्ता को टालने की कोशिश है. दूसरे चरण में इजरायल का गाजा से पूरी तरह से हटना, स्थायी युद्ध विराम लागू होना और हमास की ओर से शेष बंधकों को रिहा करना शामिल है.