दुनिया

लेबनान की राजधानी में इजरायल की एयरस्ट्राइक, आंतकी संगठन हिजबुल्लाह कमांडर को बनाया निशाना


बेरूत (लेबनान):

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जारी जंग में लेबनान के कूदने के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. लेबनान के साथ बड़े युद्ध की आशंका के बाद मंगलवार को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कमांडर को टारगेट करते हुए हवाई हमले किए. रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हुई है या नहीं… इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

इजरायल के डिफेंस मंत्री योव ग्लान्ट (Yoav Gallant) की ओर से किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि हिजबुल्लाह के आतंकियों ने रेड लाइन क्रॉस की थी. जिसके बाद IDF ने जवाबी कार्रवाई की.

आसमान में उठा धुएं का गुबार
एक वरिष्ठ लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने कहा कि मंगलवार की शाम बेरूत के दक्षिणी उपनगर में इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. यहां जोरदार धमाके सुने गए. फिर आसमान में धुएं का गुबार उठते देखा गया. लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने कहा कि इजरायली हमले ने राजधानी बेरूत के हरीत हरेक इलाके में हिज़्बुल्लाह की शूरा काउंसिल के आस-पास के इलाके को निशाना बनाया है.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर किए एक पोस्ट में एयरस्ट्राइक की जानकारी दी. IDF की तरफ से बताया गया कि मजदल शम्स में बच्चों की हत्या और कई इजरायली नागरिकों के कत्लेआम के लिए जिम्मेदार हिजबुल्लाह कमांडर को निशाना बनाया गया. कृपया होम फ्रंट कमांड के दिए गए निर्देशों का पालन करें.”

हिजबुल्लाह ने फुटबॉल ग्राउंड पर दागे थे रॉकेट 
दरअसल, शनिवार की रात ईरान समर्थक आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला किया. हिजबुल्लाह ने लेबनान से गोलन हाइट्स के फुटबॉल ग्राउंड पर कई रॉकेट दागे. हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर 10-20 साल के बीच के बच्चे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  चीन में पिछले नौ वर्षों के सबसे भीषण भूकंप में 127 लोगों की मौत, 700 से अधिक लोग घायल

फलक-1 रॉकेट्स से हुआ था हमला
इजराइल की सेना IDF ने कहा है कि हमला फलक-1 रॉकेट्स से किया गया, जिसका इस्तेमाल सिर्फ हिजबुल्लाह करता है. हिजबुल्लाह ने पहले तो हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में वो पलट गया. इसके बाद इजरायल ने हमले का जवाब देने की बात कही थी. वहीं, इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि हम आतंकी संगठन के साथ जंग शुरू होने के बेहद करीब हैं.

हिजबुल्लाह ने दी अंदर घुसकर तबाही मचाने की धमकी
वहीं, हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ शेख नईम कासिम ने कहा था कि लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है. अगर इजरायली सेना लेबनान तक पहुंची, तो हम उसकी सीमा के अंदर तबाही मचा देंगे.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button