दुनिया

सीरिया की राजधानी दश्मिक पर इजरायल का हमला, फेमस न्यूज एंकर सफा अहमद की मौत

इजरायल लेबनान में तो पहले से ही बम और मिसाइलें बरसा रहा है. अब सीरिया की राजधानी दश्मिक पर भी हमला (Israel Attack On Damascus) कर दिया है. इन हमलों में सीरियाई अरब न्यूज एजेंसी (SANA) की एंकर सफा अहमद की मौत (News Anchor Safaa Ahmad Death) हो गई है. उनके साथ ही कुछ अन्य नागरिक भी इन हमलों में मारे गए हैं,वहीं 9 लोगों के घायल होने की खबर है, ये जानकारी सरकारी मीडिया के हवाले से सामने आई है.

ये भी पढ़ें- लेबनान में जमीनी हमले करने को तैयार इजरायल, अमेरिका को पहले ही बता दिया, ऐसा था रिएक्शन

हमले में सीरियन न्यूज एंकर की मौत

न्यूज एजेंसी SANA ने पहले बताया था कि इजरायल ने मंगलवार को सीरिया की राजधानी को निशाना बनाकर  “विश्वासघाती हमले” किए. इन हमलों में उनकी टेलीविजन एंकर सफा अहमद की जान चली गई.

लेबनान के बाद दश्मिक को बनाया निशाना

इजरायली हमले से जुड़े  सोशल मीडिया पर जो फुटेज पोस्ट किए गए हैं, उनमें सड़क पर कार आग की लपटों से घिरी दिखाई दे रही है. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि एंकर सफा अहमद भी मारे गए तीन नागरिकों में शामिल हैं.

लेबनान में तबाही के बीच दश्मिक में भी हमले

इज़रायल की तरफ से भी इसे लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बीच सीरिया की राजधानी दश्मिक पर इजरायली हमलों की खबर सामने आई है.

Latest and Breaking News on NDTV

लेबनान में सोमवार को हुए इजरायली हमलों में करीब 95 लोग मारे गए और 172 घायल हो गए थे. अब सीरिया की राजधानी पर भी इजरायल ने हमला बोल दिया है.

यह भी पढ़ें :-  ऑपरेशन "True Promise II": ईरान के इजरायल पर ताजा हमले पहले के हमलों से किस तरह अलग? जानिए - सब कुछ



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button