देश

इजरायल का उत्‍तरी लेबनान के त्रिपोली शहर पर हमला, IDF का दावा- मारा गया अल-कस्‍साम कमांडर सईद अतल्‍लाह

इजरायल के लेबनान में हिजबुल्‍लाह के ठिकानों पर हमले जारी है. इजरायली सुरक्षाबलों ने अब उत्‍तरी लेबनान के त्रिपोली शहर को निशाना बनाया है. आईडीएफ ने दावा किया है कि इन हमलों में अल-कस्‍साम कमांडर सईद अतल्‍लाह और उनका परिवार मारा गया है. हमास से संबंधित मीडिया ने शनिवार को बताया कि उत्तरी लेबनानी शहर त्रिपोली में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में हमास के सशस्त्र विंग, अल-कस्‍साम ब्रिगेड के नेता सईद अतल्ला अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारे गए.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने जानकारी दी कि पिछले साल अक्टूबर में हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से लेबनान में कुल 1,974 लोग मारे गए हैं. इनमें 127 बच्चे और 261 महिलाएं शामिल हैं जबकि 9,384 लोग घायल हुए हैं. अबियाद ने गुरुवार को कहा कि इजरायली हमलों में दर्जनों मेडिकल सेंटर्स को नुकसान पहुंचा और 97 मेडिकल और इमरजेंसी कर्मियों की मौत हो गई.

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button