गाजा पर इजराइली हमले जारी, नुसेरत कैंप पर ताजा हमले में 17 की मौत
नुसेरात शरणार्थी शिविर में इजरायल द्वारा किए गए ताजा हमले में 17 लोगों की मौत हो गई है. नुसेरात शरणार्थी शिविर संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजीज इन द नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) द्वारा संचालित किया जाता है. गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार से अब तक इज़रायल के हमलों में 141 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से ज़्यादा घायल हुए हैं. इससे पहले इज़रायल ने शनिवार को गाज़ा के ख़ान युनूस में बड़ा हवाई हमला किया था.
यहां के अल मवासी को इज़रायल ने सुरक्षित इलाका घोषित किया था. जहां गाजा के विस्थापित रह रहे थे. गाजा अधिकारियों ने बताया कि अल मवासी पर शनिवार के हमले में 90 की मौत हुई है. अल मवासी हमले में 300 घायल हुए हैं. सेफ़ ज़ोन कहने के बाद भी मल मवासी पर हमले किए गए.