दुनिया

उत्तरी ग़ाज़ा में घुसे इज़रायली टैंक, रातभर हमास के 'कई ठिकानों' को निशाना बनाकर लौटे

इज़रायल के हवाई हमलों में अब तक 6,500 से ज़्यादा ग़ाज़ा निवासी मारे जा चुके हैं…

येरूशलम (इज़रायल):

इज़रायल ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रातभर उनके कुछ टैंक और पैदल सेना की टुकड़ी ने हमास के कब्ज़े वाले ग़ाज़ा इलाके में हमले किए, और ‘कई’ लक्ष्यों को निशाना बनाया, और फिर अपनी धरती पर लौट आए.

यह भी पढ़ें

इज़रायल PM बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा ज़मीनी जंग की तैयारियों के ऐलान के कुछ ही घंटे बाद इज़रायली फौज ने फ़िलस्तीनी इलाके के उत्तरी क्षेत्र में घुसकर हमला करने की घोषणा कर दी थी. इज़राइली रक्षा सेना (IDF) ने इस ऑपरेशन को ‘टारगेटेड हमला’ करार दिया, जिसके तहत ‘कई टेरर सेल, उनके ढांचे और एन्टी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों’ को निशाना बनाया गया.

IDF के मुताबिक, यह ऑपरेशन ‘जंग के अगले चरणों की तैयारी’ था, और हमारे ‘फौजी (ग़ाज़ा) इलाके से बाहर निकलकर इज़रायली धरती पर लौट आए हैं…’

इज़रायली फौज द्वारा पोस्ट किए गए ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में हथियारबंद गाड़ियों और बुलडोज़रों के दस्ते को सरहद पर लगी बाड़ की तरफ बढ़ते और उसे तोड़कर भीतर घुसते हुए देखा जा सकता है.

समाचार एजेंसी AFP ने इस वीडियो की लोकेशन की इज़रायली शहर एस्केलॉन का दक्षिणी हिस्सा होने की पुष्टि की है, लेकिन वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी कि वीडियो फुटेज किस वक्त रिकॉर्ड की गई थी.

यह भी पढ़ें :-  पानी में लग गई आग... ब्रिटेन के तट पर समंदर में दो जहाजों की कैसे हो गई टक्कर? Explained

एक अन्य वीडियो में हवाई हमला और उसके बाद कुछ इमारतों पर होता हमला देखा जा सकता है, जिसके चलते धुएं के गुबार के साथ-साथ मलबा भी हवा में ऊंचाई पर उड़ता नज़र आ रहा है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button