इजराइल की गाजा पर लगातार बमबारी बेहद चिंताजनक : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने इजराइली बलों द्वारा हमास शासित गाजा पट्टी पर ‘‘लगातार बमबारी” पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों पक्षों से हिंसा के और बढ़ने से पहले पीछे हटने की अपील की.
यह भी पढ़ें
पश्चिम एशिया पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में गुतारेस ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में स्थिति समय के साथ और भी गंभीर होती जा रही है. गाजा में युद्ध गंभीर रूप ले रहा है और इसके पूरे क्षेत्र में फैलने का खतरा है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस संयुक्त राष्ट्र दिवस पर, इस महत्वपूर्ण समय में, मैं सभी से अपील करता हूं कि संघर्ष छोड़ दें, इससे पहले कि हिंसा और अधिक लोगों की जान ले ले और दूर तक फैल जाए.”
ब्राजील की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन, फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी, ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा और फ्रांस की यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना समेत अन्य ने भाग लिया. गुतारेस ने कहा कि वह गाजा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन को लेकर बेहद चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर दूं कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है.” संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने तत्काल संघर्ष विराम की भी अपील की.
ये
ये भी पढ़ें:-
चीन ने दो महीने से लापता रक्षा मंत्री को हटाने की घोषणा की, वित्त मंत्री भी बदले गए
भारत 2030 तक जापान को पछाड़कर एशिया में बन जाएगा दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : S&P ग्लोबल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)