लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल का बड़ा हमला, 40 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर
नई दिल्ली:
लेबनान पर इजरायल का हमला जारी है. बेरूत शहर पर एक हमले में 40 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. इजरायल की तरफ से हिजबुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गयी. इजरायली सेना ने पहले शहर के कई हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया था.
हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर हमले का किया दावा
हूती विद्रोहियों ने इजरायल के नेवातिम एयरबेस को एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ से निशाना बनाने का दावा किया. इसके अलावा ग्रुप की ओर से कहा गया कि उसने यमन के अल-जौफ प्रांत के ऊपर एक अमेरिकी ‘एमक्यू-9 रीपर’ ड्रोन को मार गिराया है.
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरेया ने अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा, “गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के समर्थन में, हमने नेवातिम एयरबेस की ओर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंच गई.” अल मसीरा टीवी का संचालन हूती ग्रुप करता है.
सरिया ने कहा, “हमारे हवाई सुरक्षा बलों ने एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी हासिल की, जो आज शुक्रवार तड़के अल-जौफ प्रांत के हवाई क्षेत्र में शत्रुतापूर्ण मिशन को अंजाम दे रहा था.”