देश
"रूस के साथ संबंधों को भारत के लिए बाधा मानना ठीक नहीं" : विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत-रूस रिश्तों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि रूस के साथ भारत का 60 साल पुराना रिश्ता (S jaishankar On India Russia Relation) है और यह कहना सही नहीं है कि यह रिश्ता नयी दिल्ली के लिए बाधा है. जयशंकर की एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन में यह टिप्पणी यूक्रेन में युद्ध के बावजूद मजबूत भारत-रूस संबंधों के कारण पश्चिमी शक्तियों के बीच बढ़ती बेचैनी की पृष्ठभूमि में आई है. उन्होंने कहा, ‘‘ रूस के साथ हमारा रिश्ता है और यह रिश्ता एक पल, एक दिन, एक महीने या एक साल में बना रिश्ता नहीं है, यह लगभग 60 वर्षों का संचित संबंध है.”