देश

"उत्तराखंड की सुरंग से 41 मजदूरों को बाहर निकालने में लग सकते हैं 2-15 दिन": अधिकारी

खास बातें

  • उत्तराखंड की सुरंग में मजदूरों का रेक्स्यू ऑपरेशन तेज
  • मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 2-15 दिन की समयसीमा-अधिकारी
  • अमेरिकी ऑगर मशीन से किया जा रहा ड्रिलिंग का काम

नई दिल्ली:

उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग (Uttarakhand Tunnel) में 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश लगातार जारी है. ड्रिलिंग मशीन की मदद से अगले दो दिनों के भीतर सभी श्रमिकों को बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन अगर इससे काम नहीं बना तो रेस्क्यू ऑपरेशन 15 दिनों तक भी खिंच सकता है, यह जानकारी एक शीर्ष सरकारी ने दी है. 12 नवंबर को उत्तराखंड में 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के ढहने की वजह से सभी मजदूर भीतर फंसे हुए है. उन्हें स्टील पाइप के जरिए खाना, पानी और दवाएं भेजी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को रात के खाने में भेजा गया वेज पुलाव और मटर पनीर

2.5 दिनों में बाहर आ सकते हैं टनल में फंसे मजदूर

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने कहा कि अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए पहले से ही काम में जुटी हुई हैं, यह अभी सबसे अच्छा विकल्प है. उन्होंने कहा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने में 15 दिन तक लग सकते हैं.शुक्रवार दोपहर को ड्रिलिंग मशीन एक कठोर चट्टान के पार चली गई, जिस वजह से कंपन शुरू हो गया था. जिसके बाद सुरक्षा कारणों से बचावकर्मियों को अभियान रोकना पड़ा था. अनुराग जैन ने कहा कि उन्होंने पांच अन्य एक्शन प्लान तैयार करके रखे हैं, लेकिन उनमें 15 दिन तक का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें :-  'किसानों को पराली जलाने के लिए प्रति एकड़ 2,500 रुपये की दी जाए मदद...' संसद में बोले राघव चड्ढा

रेक्स्यू ऑपरेशन में 15 दिन भी लग सकते हैं

अनुराग जैन ने कहा, “हम एक विकल्प पर फोकस करने के बजाय सभी विकल्पों पर एक साथ काम कर रहे हैं. ऑगर मशीन और हॉरिजोंटल बोरिंग से टनल को खोलने का काम किया जा रहा है. इसमें 15 दिन तक लग सकते हैं.” अधिकारियों द्वारा जारी किए गए 30 सेकंड के वीडियो में फंसे हुए करीब एक दर्जन लोग कैमरे के सामने खड़े हैं, उन्होंने कपड़ों के ऊपर हेलमेट और कंस्ट्रक्शन श्रमिक जैकेट पहने हुए हैं.

सभी 41 श्रमिक एकदम ठीक-अधिकारी

एक बचावकर्मी को उन लोगों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे एक-एक करके कैमरे के सामने आएं, ताकि भेजे गए वॉकी-टॉकी गियर पर उनकी पहचान की पुष्टि हो सके. रेस्क्यू कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने कहा कि क्लिप में, फंसे हुए लोग ठीक दिख रहे हैं, जब उनसे हालहाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल ठीक हैं.

ये भी पढ़ें-“दो से तीन दिनों के भीतर मजदूरों को सुरक्षित निकाल लेंगे”: The Hindkeshariसे बोले NDMA के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल हसनैन

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button