देश

IIT बाबा से गांजा बरामद होने जयपुर पुलिस ने दर्ज की FIR , जानिए अब तक किन विवादों में घिरे

IIT Baba New Controversy: आईआईटी बाबा विवादों में एक के बाद एक फंसते जा रहे हैं.

IIT Baba New Controversy: महाकुंभ के समय से IIT बाबा सुर्खियों में बने हैं. हालांकि, वो विवादों में ही हैं. मगर अगर देखा जाए तो आईआईटी बाबा अपने बयानों के कारण ही परेशानियों में घिरते रहे हैं. ‘आईआईटियन बाबा’ के तौर पर मशहूर हुए इंजीनियर अभय सिंह को अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में महाकुंभ के दौरान ही जूना अखाड़े के शिविर से बाहर कर दिया गया था.

जूना अखाड़ा ने क्यों हटाया

तब जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा था, ‘‘वह (अभय सिंह) साधु नहीं बना था… लखनऊ से यहां ऐसे ही आ गया था और स्वयंभू साधु बना घूम रहा था. वह महंत सोमेश्वर गुरु के साथ यहां आया था. उसने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग किया था, इसलिए अखाड़ा के शिविर और आसपास उसके आने पर रोक लगा दी गई.”

फिर IIT बाबा भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवादों में आए. उन्होंने दावा कर दिया कि भारत वो मैच हार जाएगा. 

चैनल में मारपीट का आरोप

28 फरवरी को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की खबरें भी आईं. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की. ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए. हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें :-  "वोकल फॉर लोकल अभियान रोजगार और देश के विकास की गारंटी है", 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी

जयपुर पुलिस का केस

अब आज जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. IIT बाबा के पास चेकिंग में मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ है. हालांकि, कम मात्रा में होने के चलते बाबा को गिरफ़्तार नहीं किया गया. बेलेवल ओफेन्स होने के चलते अरेस्ट नहीं किया गया. बाबा ने बताया कि सुसाइड की सूचना पर पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में पहुंची. शिप्रा पथ थाना पुलिस को यहां बाबा के पास गांजा मिला तो मामला दर्ज किया गया. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button