दुनिया

ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा

S Jaishankar In Trump Oath: भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंच गए हैं. न सिर्फ वो अमेरिका पहुंच गए हैं, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंच गए हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने कई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर ही कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने शपथ ग्रहण समारोह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की हैं. इसमें जयशंकर वेस्टर्न कोट की जगह बंद गले वाले कोट में दिखे. एस जयशंकर से मिलने वाले महत्वपूर्ण लोग उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए हैं. जाहिर है ट्रंप सरकार के दौर में जयशंकर का स्वैग भी साफ दिखाई दे रहा है.

ट्रंप अमेरिका में 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे और भारत के समय के अनुसार सोमवार रात 10.30 बजे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

भारत आ सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी चुनाव में जबरदस्त जीत मिलने के बाद 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के कुछ हफ्तों में ही दुनिया को यह पता चल जाएगा कि उनका दूसरा कार्यकाल विश्व और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है. ट्रंप के भारत आने की भी चर्चा है. जानकारी मिली है कि ट्रंप सबसे पहले चीन और भारत में से किसी एक देश की विदेश यात्रा कर सकते हैं. एस जयशंकर के इस दौरे में इस पर बात हो सकती है. साथ ही भारत-अमेरिका के संबंधों के रोडमैप को लेकर भी बात हो सकती है.

यह भी पढ़ें :-  पुतिन और ट्रंप एक-दूसरे से बात करने को हुए तैयार, याद किए पुराने दिन, जानिए दोनों क्या बोले

भारत-अमेरिका संबंधों पर सभी की नजर

भारत-अमेरिका संबंधों पर दुनिया की नजर टिकी हुई है. यूं तो ट्रंप को भारत का दोस्त माना जाता है. ये ख्याल अमेरिका और भारत दोनों देशों के लोगों का है. मगर चुनाव के दौरान ट्रंप के टैक्स वाली बातों से थोड़ी टेंशन है. अगर ट्रंप भारत से रिश्तों को लेकर सजग रहे तो शायद वो ऐसा नहीं करेंगे. एस जयशंकर और पीएम मोदी से ट्रंप के रिश्ते बेहद अच्छे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि ट्रंप शासन के दौरान सबसे ज्यादा अमेरिका के करीब भारत ही रहेगा.  

द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने भी की पुष्टि

‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार, ट्रंप ने भारत की संभावित यात्रा के बारे में सलाहकारों से बात की है.’ सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने क्रिसमस के आसपास विदेश मंत्री एस जयशंकर की वाशिंगटन यात्रा के समय इस संबंध में कुछ बातचीत हुई थी. ट्रंप ने साफ कर दिया है कि चीन और भारत उनकी विदेश नीति के एजेंडे में बेहद महत्‍वपूर्ण हैं, क्‍योंकि इनके जरिए ही अमेरिकी व्‍यापार को गति मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

काई कौन हैं? डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियां कौन, चुनाव में जीत के बाद जश्न का देखिए फैमिली VIDEO

बेटी क्या करती है? ससुर कौन हैं?… डॉनल्ड ट्रंप की पूरी फैमिली से मिलिए
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button