दुनिया

मिलाया हाथ, मुस्कुराहट के साथ की बात… पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ से इस अंदाज में मिले जयशंकर


नई दिल्ली/इस्लामाबाद:

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO समिट में शिरकत करने पाकिस्तान पहुंचे हैं. इस्लामाबाद में 15 और 16 अक्टूबर को यह समिट हो रही है. यह 9 साल में पहली बार भारत के किसी नेता या मंत्री का पाकिस्तान दौरा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने SCO के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के सम्मान में अपने आवास पर डिनर रखा था. इसी दौरान शरीफ और जयशंकर ने एक दूसरे का अभिवादन किया. जयशंकर और शरीफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और बहुत ही संक्षिप्त बातचीत की. SCO का मुख्य सम्मेलन बुधवार को होगा.

जयशंकर का विमान स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 3.30 बजे पाकिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित नूर खान हवाई अड्डे पर उतरा. पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जयशंकर पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ से मिलने उनके आवास पहुंचे. समझा जाता है कि जयशंकर ने स्वागत समारोह में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के साथ भी बातचीत की. दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे के अलावा पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं.

SCO बैठक के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, VIDEO में देखिए कैसे हुआ उनका स्वागत

विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को SCO के शासन प्रमुखों की परिषद (CHG) की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. उन्होंने ‘X’ पर लिखा, ‘‘SCO के शासन प्रमुखों की परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचा हूं.” जयशंकर ने हवाई अड्डे पर फूल देकर उनका स्वागत करते कुछ बच्चों और अधिकारियों की तस्वीरें साझा कीं.

यह भी पढ़ें :-  भारत और यूक्रेन पारंपरिक मित्र, लेकिन और भी बहुत कुछ किया जा सकता है: दिमित्रो कुलेबा

जयशंकर से पहले विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. वह 8-9 दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान पर ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा पर आयी थीं. उस समय जयशंकर भारत के विदेश सचिव के नाते सुषमा स्वराज के डेलीगेशन का हिस्सा थे. सुषमा स्वराज ने उस यात्रा में तत्कालीन पाक विदेश मंत्री सरताज अजीज से बातचीत की थी.

सुषमा स्वराज और अजीज की वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें दोनों पक्षों ने समग्र द्विपक्षीय संवाद शुरू करने के अपने फैसले की घोषणा की थी. सुषमा की यात्रा से कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल से भारत लौटते समय 150 मिनट के लिए लाहौर की सरप्राइज विजिट की थी. मोदी ने अपने तत्कालीन समकक्ष नवाज शरीफ के पैतृक आवास का दौरा किया और शांति के तरीकों पर चर्चा की.

हालांकि, पाकिस्तान की धरती से आतंकवादियों के भारत पर हमलों ने संबंधों को नुकसान पहुंचाया. जयशंकर के पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले भारत ने मंगलवार को कहा कि वह SCO की विभिन्न प्रणालियों में सक्रियता से शामिल है. पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को SCO के शासन प्रमुखों की परिषद (CHG) के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘SCO CHG की बैठक सालाना होती है. इसमें संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडा पर ध्यान दिया जाता है.”

 मंत्रालय ने कहा, ‘‘सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत SCO की रूपरेखा के तहत अनेक प्रणालियों एवं पहल समेत इसके प्रारूप में सक्रियता से शामिल है.”

यह भी पढ़ें :-  पाकिस्तान में हिंसा के बाद इमरान खान को बांग्लादेश वाली उम्मीद तो चीन की शरण में शहबाज शरीफ

जयशंकर के एससीओ में शामिल होने से पाकिस्तान के मन में क्यों फूट रहे लड्डू? समझिए सारा खेल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button