देश

जयशंकर, वैष्णव, गडकरी… मोदी ने नई टीम में रखे अपने 'सुपरहिट-3'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में विदेश नीति की काफी चर्चा रही. यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाना हो या फिर इजरायल और हमास युद्ध के दौरान भारत का रुख, विदेश मंत्री एस जयशंकर के काम की जमकर तारीफ हुई. साथ ही विदेशों में भारतीय पक्ष को शानदार ढंग से रखने के लिए आम लोगों में भी जयशंकर काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने उन्‍हें एक बार फिर मंत्री बनाया है. जयशंकर राज्‍यसभा सांसद हैं. जनवरी 2015 से जनवरी 2018 के बीच जयशंकर देश के विदेश सचिव के रूप में सेवाएं भी दे चुके हैं. नटवर‍ सिंह के बाद जयशंकर ऐसे दूसरे राजनयिक हैं, जिन्‍होंने भारत के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. 

नितिन गडकरी 

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बेबाक अंदाज और शानदार काम मोदी सरकार में लोगों को बेहद पसंद आया था. पिछले दस सालों में देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय काम हुआ है और इसे लेकर नितिन गडकरी को श्रेय दिया जाता है. पीएम मोदी के दोनों कार्यकाल के दौरान नितिन गडकरी ने मंत्रालय का जिम्‍मा संभाला है. भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नितिन गडकरी को आरएसएस का करीबी माना जाता है. साथ ही गडकरी भाजपा के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं. इस बार नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से 1,37,603 वोटों से कांग्रेस के विकास ठाकरे को हराकर संसद में पहुंचे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अश्विनी वैष्‍णव 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी से राजनेता बने अश्विनी वैष्‍णव ने रेल, संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के मंत्रालय की जिम्‍मेदारी को बखूबी निभाया है. रेल मंत्री रहते बालासोर हादसे के वक्‍त उन्‍होंने दो दिन से ज्‍यादा घटनास्‍थल पर बिताए थे, जो उनके काम के प्रति समर्पण को दर्शाता है. साथ ही वंदे भारत ट्रेनों से वर्ल्‍डक्‍लास रेलवे स्‍टेशन तक ऐसे बहुत से काम हैं, जो उनके कार्यकाल में शुरू हुए और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वहीं देश में स्‍वदेशी सेमीकंडक्‍टर चिप को लेकर भारत की मुहिम वैष्‍णव के कार्यकाल में ही पहली बार अंजाम तक पहुंचती नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें :-  "ED से नहीं मोदी के काम से चुनाव जीतते हैं..." : एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस

ये भी पढ़ें :

* Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: एस जयशंकर ने दिखाई गजब की तेजी, सबसे पहले वोट डालकर ले लिया ये खास सर्टिफिकेट
* भारत का बढ़ता प्रभाव संपूर्ण विश्व व्यवस्था को स्वतंत्रता, खुलापन के पक्ष में बनाये रखेगा : विदेश मंत्री जयशंकर
* “बीजेपी का 370 लक्ष्य कोई रैंडम नंबर नहीं है”: The Hindkeshariबैटलग्राउंड में बोले एस जयशंकर



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button