अस्ताना में SCO शिखर सम्मेलन में जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली:
कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में अगले सप्ताह होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेशमंत्री एस.जयशंकर करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें शिरकत नहीं करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री मोदी आठ और नौ जुलाई को रूस की यात्रा पर रहेंगे, जो पिछले पांच वर्षों में उनकी रूस की पहली यात्रा होगी. रूस की यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नौ जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रिया जा सकते हैं.
माना जा रहा है कि मोदी ने रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी दो देशों की यात्रा की योजना के मद्देनजर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की दोनों देशों की यात्रा की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे.”
एससीओ में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सदस्य हैं. यह एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा समूह है, जो सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के तौर पर उभरा है. एससीओ शिखर सम्मेलन में आमतौर पर भारत की ओर से प्रधानमंत्री हिस्सा लेते हैं.