Jammu and Kashmir Exit Poll 2024: घाटी में किसका बजेगा डंका, यहां पढ़ें सभी प्रमुख एग्जिट पोल
नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में 35 साल के बाद जमकर मतदान देखने को मिला. जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान संपन्न हुआ. पहले राज्य में 6 लोकसभा सीटें थीं. लद्दाख के अलग होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा सीटें बची हैं. बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग, जम्मू और उधमपुर.
2019 में जम्मू कश्मीर में लद्दाख भी शामिल था. यही कारण है कि जम्मू कश्मीर में पहले 6 लोकसभा की सीटें होती थी. 2019 में भाजपा ने तीन और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया था. भाजपा ने जम्मू, उधमपुर और लद्दाख सीट पर भगवा लहराया था. वहीं, कश्मीर घाटी की तीन सीटें- बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव जीता था.
सभी चरणों के मतदान के बाद अब आज कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. The Hindkeshariकी तरफ से आपको देश के सभी चैनलों की तरफ से जारी हो रहे एग्जिट पोल की एक जगह जानकारी दी जाएगी. साथ ही हम पोल ऑफ पोल्स के तहत भी आपको देश भर में हुए सर्वे के आधार पर जानकारी देंगे.