देश

टोल टैक्‍स मांगने पर जेसीबी चालक का 'तांडव', गिरफ्तारी के बाद लोग बोले – पुलिस ने दे दिया रिटर्न गिफ्ट


नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जिले में नशे में धुत्त जेसीबी चालक का गुस्‍सा एक टोल प्‍लाजा पर फूटा. जेसीबी चालक ने टोल प्‍लाजा के केबिन पर जेसीबी चढ़ा दी और जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस ने अब जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्‍लाजा पर मंगलवार सुबह टोल मांगने से जेसीबी चालक बेहद नाराज हो उठा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

पुलिस ने बताया कि बदायूं निवासी आरोपी धीरज पिलखुवा ईंट भट्टे पर काम करता था और जेसीबी लेकर छिजारसी टोल प्लाजा पर हापुड़ की ओर से आया था, तभी टोलकर्मी ने उससे टोल शुल्क की मांग की. 

टोलकर्मियों ने भागकर मुश्किल से बचाई जान 

पुलिस के मुताबिक, टोल मांगने से नाराज शख्‍स ने टोल प्लाजा के केबिन पर जेसीबी चढ़ा दी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. देखते ही देखते जेसीबी चालक ने दो केबिन नष्ट कर दिए. घटना के बाद टोलकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

गिरफ्तारी के बाद सामने आए वीडियो में आरोपी शख्‍स को दो पुलिसकर्मी पकड़े नजर आ रहे हैं और आरोपी लड़खड़ाता नजर आ रहा है. एक शख्‍स ने जेसीबी चढ़ाने और आरोपी को पकड़े पुलिसककर्मियों का वीडियो शेयर कर लिखा कि पुलिस ने भी रिटर्न गिफ्ट दे दिया है.  

CCTV के आधार पर JCB की तलाश, चालक गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें :-  Odisha Assembly Election Result 2024 live: 50 सीटों पर आगे निकली भाजपा, बीजद 35 सीटों पर आगे

इसके बाद चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग गया. हालांकि बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जेसीबी की तलाश शुरू की और चालक को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें देखा गया कि जेसीबी चालक अनियंत्रित होकर पिलखुवा टोल पर तोड़फोड़ कर रहा है और टोल कर्मियों को चोट पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. 

घटना के वक्‍त नशे में धुत्त था आरोपी : पुलिस 

उन्होंने बताया कि इस वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी जेसीबी को भी जब्त कर लिया गया है. अधिकारी के अनुसार आरोपी धीरज घटना के समय नशे में धुत था. 

एसपी के मुताबिक, जेसीबी चालक पर थाना पिलखुवा में अभियोग पंजीकृत किया गया है. 

उन्होंने बताया कि जब जेसीबी चालक भाग रहा था तो उसने अन्य लोगों को भी चोट पहुंचाने का प्रयास किया और इस संबंध में भी एक मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* 71 साल की उम्र में 11 गाड़ियों के लाइसेंस, उंगलियों पर नचाती है बस-ट्रक से लेकर भारी JCB वाहनों के स्टीयरिंग
* जेसीबी के पंजे से ड्राइवर ने खेला ऐसा खेल, टैलेंट देख इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, बोले- काम को मज़ेदार बनाने का हुनर
* आज JCB का टेस्ट था…तालाब में फंस गए नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना, मुश्किल से खींचकर निकाला गया बाहर, Video वायरल

यह भी पढ़ें :-  यूपी के कानपुर में पेड़ से लटकी मिलीं 2 लड़कियों की लाशें, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप: पुलिस


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button