मोदी 3.0 सरकार में जेडीएस ने बेटे और दामाद के लिए की इन मंत्रालयों की मांग

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘समय आने पर हम इसपर बात करेंगे. दिल्ली के नेता जानते हैं कि यहां (कर्नाटक) की स्थिति को लेकर क्या उचित फैसला लिया जा सकता है, वे फैसला करेंगे.” कुछ धड़ों में उनके कृषि मंत्री होने के लगाए जा रहे कयास और जद (एस) के कई नेताओं द्वारा भी इसी तरह की इच्छा जताए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारस्वामी ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी की रुचि कृषि मंत्रालय में है, उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या फैसला होता है.”
ये भी पढ़ें : नायडू और नीतीश की मांगों का तोड़ कैसे निकालेंगे मोदी, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
(भाषा इनपुट्स के साथ)