दुनिया

सुरक्षा आंशकाओं के बीच लंदन स्थित यहूदी स्कूल बंद, इजराइल विरोधी प्रदर्शन होने का डर

टोरा वोडास के पत्र में कहा गया है कि हालांकि ‘हमारे स्कूल के लिए कोई विशेष खतरा नहीं है’ लेकिन यह ‘ऐसा निर्णय नहीं है जिसे हल्के में लिया गया है.’ परमार्थ संगठन कम्युनिटी सिक्योरिटी ट्रस्ट (सीएसटी) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यहूदी स्कूलों को सीएसटी की सलाह है कि यहूदी जीवन चलते रहना चाहिये और स्कूल सामान्य रूप से खुले रहने चाहिए.”

ट्रस्ट ने इजराइल में संघर्ष बढ़ने के बाद से पिछले चार दिनों में 139 यहूदी विरोधी घटनाएं दर्ज की हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी यहूदी स्कूलों के पास सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इनका भुगतान सरकार करती है. सरकार ने पहले से मौजूद उपायों के अलावा सुरक्षा के लिये अतिरिक्त 30 लाख पाउंड देने का वादा किया है.”

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ओर से बृहस्पतिवार को अतिरिक्त धनराशि दिए जाने की घोषणा करने के बाद 2023-24 के लिए यहूदी समुदाय संरक्षण सुरक्षा अनुदान बढ़ कर 1.8 करोड़ ब्रिटिश पाउंड हो गया है.

इजराइल के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुये ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने कहा, ‘‘ऐसे समय, जब यहूदी लोग अपनी मातृभूमि में संकट में हैं, तो हर जगह यहूदी लोग असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. इसीलिए हमें अपने देश में हर जगह यहूदी समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए. अगर यहूदी समुदाय को सुरक्षित रखने में कोई बाधा आ रही है तो हम उसे दूर करेंगे. आपको हमारा पूरा समर्थन है.”

इसके तुरंत बाद, ब्रिटेन ने ‘‘क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करने और तनाव रोकने” की योजना के तहत पूर्वी भूमध्य सागर में रॉयल नेवी के दो पोतों और निगरानी विमान को तैनात करने सहित इजराइल को सैन्य समर्थन देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें :-  युद्ध और सैन्य तनाव से क्षेत्र में किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं : न्यूयॉर्क में बोले ईरान के विदेश मंत्री

सुनक ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने में स्पष्ट होना चाहिए कि इस सप्ताह हमने जिस तरह के भयानक दृश्य देखे हैं, उन्हें दोहराया नहीं जाएगा. हमारे सहयोगियों के साथ, हमारी विश्वस्तरीय सेना की तैनाती से क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने और आगे ऐसे कृत्यों को रोकने के प्रयासों में मदद मिलेगी.”

शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में उन्होंने पुष्टि की कि ब्रिटेन को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहायता पैकेज भेजने के लिये अधिकृत किया गया है, जिसमें रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) निगरानी विमान, रॉयल नेवी पोत आदि शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button