Jhansi Medical College News: हे भगवान! राख हो गईं मशीनें, झांसी का बच्चा वार्ड बता रहा उन मासूमों पर क्या बीती होगी
झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग के बाद कई बच्चों की मौत
नई दिल्ली:
Jhansi Children Hospital News: टॉर्च की लाइट में बच्चों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन, इस खौफनाक वीडियो को देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे खिड़की पर खड़ा शख्स अंदर वार्ड के अंदर फंसे मासूमों को जल्दी जल्दी बाहर निकाल रहा है, उसके साथ खड़ा दूसरा शख्स काल कोठरी से दिख रहे कमरे में टॉर्च की लाइट के सहारे मासूमों की टूटती सांस दो बचाने की कोशिश में दिख रहा है. एक एक करके कई मासूमों को बाहर निकाला गया है. जबकि कइयों की तलाश में एक शख्स खिड़की के रास्ते ही उस कमरे के अंदर घुसता है. ये मंजर झांसी मेडिकल कॉलेज का है. जहां शुक्रवार की रात लगी भीषण आग में अभी तक 10 बच्चों के मारे जाने की खबर है जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
झांसी मेडिकल कॉलेज में जिंदा जल गए 10 मासूम, क्लिक करें, देखें LIVE अपडेट्स
कलेजा कांप रहा, जरा बच्चे को तलाशते पिता का दर्द देखिए
अस्पताल में मच गई थी भगदड़
आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर मरीजों और यहां पर भर्ती कई बच्चों को निकाला गया है. उधर, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और आला अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.
झांसी के कमिश्नर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जिसमें 10 बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि गंभी रूप से घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.