दुनिया

जाह्नवी कुंडला मौत केस: आरोपी पुलिसकर्मी से हटा आपराधिक मामला, तो भारत ने अपनाया सख्त रुख

जाह्नवी कुंडला मौत मामले में भारत का सख्त रुख.

अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कुंडला की मौत मामले ( Jaahnavi Kandula Murder Case) में वहां की अदालत ने  आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ आपराधिक आरोप हटा दिए हैं. भारत ने इस मामले में अमेरिकी अदालत के फैसले की समीक्षा की मांग की है. बता दें कि सिएटल सिटी में जाह्नवी पर पुलिसकर्मी ने गाड़ी चढ़ा दी थी, दिससे उसकी मौत हो गई थी. अमेरिकी अदालत ने “पर्याप्त सबूतों की कमी” बात कहकर डेव पर से आपराधिक आरोप हटा दिए.  जाह्नवी कुंडला आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी और अमेरिका से मास्टर्स कर रही थी. पिछले साल 23 जनवरी को सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव की तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी थी.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-US में भारतीय छात्रा की मौत पर स्वाति मालीवाल ने विदेश मंत्री को लिखा खत, न्याय की अपील

जाह्ववी कुंडला की मौत पर हंसा था पुलिस अधिकारी

हादसे के समय केविन डेव ड्रग ओवरडोज कॉल मिलने के बाद मौके पर जा रहे थे. उनकी गाड़ी करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, गाड़ी से टकराते ही जाह्नवी 100 फीट दूर जा गिरी थी. बॉडीकैम फ़ुटेज में अधिकारी डेव के सहकर्मी डैनियल ऑडेरर को इस दुर्घटना के बारे में हंसते हुए बताते देखा गया, उसने कहा कि लड़की की मौत के लिए मुकदमा नहीं चलाया जाए, क्योंकि कैंडुला “वैसे भी 26 साल की थी और उसकी कीमत कम थी.”

जाह्नवी को न्याय दिलवाने के लिए भारत का सख्त रुख

भारतीय दूतावास का कहना है कि जाह्नवी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए काम किया जा रहा है. वह सिएटल पुलिस की जांच पूरी करने का इंतजार कर रहे हैं, जाह्नवी कंडुला की मौत पर किंग काउंटी प्रॉसिक्यूशन अटॉर्नी की हाल ही में जारी जांच रिपोर्ट पर, वाणिज्य दूतावास परिवार के साथ लगातार संपर्क में है और जाह्नवी और उसके परिवार को न्याय दिलवाने में हर संभव मदद कर रहा है. दूतावास ने कहा कि हमने मामले को उचित समाधान के लिए सिएटल पुलिस समेत स्थानीय अधिकारियों के साथ भी जोरदार तरीके से उठाया है. मामले को अब समीक्षा के लिए सिएटल सिटी अटॉर्नी के कार्यालय में भेजा गया है. हम सिएटल पुलिस की प्रशासनिक जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं.”

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका और कनाडा की जांच पर भारत की प्रतिक्रिया अलग क्यों? राजदूत ने बताया

ये भी पढे़ं-“वह 26 साल की थी, कीमत ही क्या थी”: भारतीय छात्रा की मौत के बाद US पुलिसकर्मी ने क्या कहा?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button