देश
झारखंड : CM सोरेन का सरकार के 4 साल होने पर बड़ा ऐलान, 50 साल वालों को भी मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
खास बातें
- झारखंड में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु 60 से घटाकर 50 साल करने का ऐलान
- सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के चार साल पूने होने पर कई घोषणाएं की हैं
- इसके साथ ही सीएम सोरेन ने युवाओं को फ्री कोचिंग देने की भी घोषणा की है
नई दिल्ली :
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए योग्यता आयु 60 साल से घटाकर 50 साल करने और राज्य में अपने ऑफिस स्थापित करने वाली कंपनियों में 75 फीसदी नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने का ऐलान किया है. सोरेन ने अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर यह घोषणाएं की हैं. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को फ्री कोचिंग देने की भी घोषणा की और केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक लाख छत्तीस हजार करोड़ दूसरे राज्यों को मिल रहा है, लेकिन हमें पैसा नहीं मिलता है.