Jharkhand Exit Poll: सोरेन की हो सकती विदाई, NDA को मिलता दिख रहा बहुमत

नई दिल्ली:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान खत्म हो गया है. न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. Matrize के एग्जिट पोट के मुताबिक झारखंड में NDA को 42-47 सीटें मिल सकती है और इंडिया गठबंधन को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, Peoples Pulse ने भी अपने एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें दी है तो वहीं इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें दी है.
झारखंड में वोटिंग खत्म
झारखंड के आखिरी फेज की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरे फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था.
झारखंड चुनाव में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के बल पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसे हासिल करने की कोशिश कर रहा है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक 38 विधानसभा सीट पर 67.59 मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा.
Hindi story embed