देश

ED की पूछताछ से पहले झारखंड विधायक ने अपना म्यूजिक Video किया शेयर

दरअसल, झारखंड में नए साल की शुरुआत के मौके पर ‘सरहुल’ नाम का त्योहार मनाया जाता है और इसी के मद्देनजर उन्होंने अपना पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. पर्यावरण को समर्पित गाने को उन्होंने खुद ही गाया है और इस पर डांस भी किया है. उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “यह एक छोटी सी पहल है. मुझे बचपन से ही संगीत और नृत्य का शौक रहा है और हमने इसे सरहुल पर बनाया है.” 

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में गहन पूछताछ सत्र रात 9 बजे तक चला. जाते समय, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उनसे जो अधिकांश प्रश्न पूछे, वे उनके पास से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में थे और उन्हें मंगलवार को फिर से पेश होने के लिए कहा गया है. उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव से एजेंसी ने कथित जबरन वसूली और जमीन हड़पने के एक मामले में 3-4 अप्रैल को पूछताछ की थी.

सोमवार को ईडी कार्यालय में जाने से पहले, 36 वर्षीय विधायक ने पत्रकारों के साथ संगीत और नृत्य के प्रति अपने प्रेम को साझा किया और अपनी संस्कृति के संरक्षण के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसे ही गाना गुनगुनाते हुए उनके मन में आया कि इसी के जरिए लोगों को एक संदेश दिया जाना चाहिए. बड़कागांव विधायक ने कहा कि उन्होंने इस गाने को सिर्फ एक घंटे में रिकॉर्ड किया जबकि वीडियो को फिल्माने में लगभग छह घंटे लगे.

यह भी पढ़ें :-  अवैध खनन मामला: ED ने धनशोधन मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को तलब किया

उन्होंने कहा, “संगीत मेरी जिंदगी का हिस्सा है और मुझे जहां मौका मिलता है मैं इसमें भाग लेने की कोशिश करती हूं. संगीत मेरे दिमाग को शांत करता है और मुझे ताकत देता है. यह वैज्ञानिक तौर पर भी माना गया है कि संगीत मेंटल स्ट्रेस को कम करता है.” उन्होंने ईडी समन के बारे में भी बात की और कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब वो इस तरह की चुनौती का सामना कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं बचपन से ही चुनौतियों का सामना करती आ रही हूं लेकिन मेरा मानना है कि अंत में सच की ही जीत होती है.”

क्या है मामला

ईडी ने कथित जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन कब्जाने की जांच के सिलसिले में मार्च में सुश्री प्रसाद और उनके पिता के परिसरों पर छापेमारी की थी. एजेंसी का दावा है कि उसने “35 लाख रुपये की अस्पष्ट नकदी, डिजिटल उपकरण, सर्कल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट और आपत्तिजनक दस्तावेज” और झारखंड में अवैध रेत खनन से संबंधित रिकॉर्ड जब्त किए हैं

यह भी पढ़ें : “कोई मनी ट्रेल स्थापित नहीं हुआ लेकिन फिर भी…” : आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय को घेरा

यह भी पढ़ें : “AAP को फंडिंग के लिए अधिकारियों को रिश्वत” : ED ने DJB घोटाले में दाखिल की 8000 पेज की चार्जशीट

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button