हास्यास्पद और बचकाना… : कांग्रेस नेता को 'अदाणी' वाले पोस्ट पर पत्रकार ने दिखाया आइना
नई दिल्ली:
अंग्रेजी अखबार ‘दी हिंदू’ की निदेशक और पूर्व संपादक मालिनी पार्थसारथी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के एक ट्वीट को लेकर यह निशाना साधा है. दरअसल खेड़ा ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की एक फोटो शेयर करते हुए कुछ टिप्पणी की थी. यह तस्वीर टीवी चैनल टाइम्स नाऊ की ओर से आयोजित ‘इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव’ में ली गई थी. इसमें पूर्व सीजेआई गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को अडानी ग्रुप ने स्पांसर किया था. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ताओं से थोड़ी परिपक्वता दिखाने की उम्मीद की है.
पूर्व संपादक ने क्या कहा है
पार्थसारिथी ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी दिन प्रतिदिन हास्यास्पद होती जा रही है. अडानी के प्रति यह जुनून उनके नेताओं और प्रवक्ताओं को बचकानी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित कर रहा है. सबसे पहले यह उपहास उड़ाने का अभियान है. इसे राहुल गांधी से शुरू किया है. कांग्रेस के सांसद गंभीर मुद्दे उठाने की जगह संसद परिसर में अडानी और मोदी का मुखौटा पहनकर नकली इंटरव्यू करते हैं.
The Congress party is getting more and more ridiculous by the day! This obsession with Adani is driving their leaders & spokespersons to puerile responses. First is the sneering campaign by @RahulGandhi, having the @INCIndia parliamentary contingent stand outside Parliament with… https://t.co/GSbK4fbT1d
— Malini Parthasarathy (@MaliniP) December 13, 2024
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता का यह बयान सचमुच बहुत बचकाना है.उन्होंने कहा है कि अधिकांश मीडिया आयोजनों को प्रमुख कॉर्पोरेट ब्रांड प्रायोजित करते हैं और उनका वित्त पोषण करते हैं. मीडिया जगत में यह प्रचलित प्रथा है.इस प्रायोजन का कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं या मेहमानों से कोई लेना-देना नहीं होता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस इस तरह की बचकानी हरकतें करना बंद करेगी.
ये भी पढ़ें: कलक्टरगंज के ACP का करेक्टर ढीला! मेडल विनर ACP मोहसिन खान की IIT कानपुर की छात्रा से धोखे की पूरी कहानी