"जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के लोगों को निराश किया…" उनके इस्तीफे पर बोले पूर्व सिख सहयोगी
ओटावा:
न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से हटने की घोषणा पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने लोगों को निराश किया है. इसके साथ ही जगमीत सिंह ने आवास, किराने का सामान और स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों से निपटने के उनके तरीके की आलोचना की है.
लिबरल्स को नहीं मिलना चाहिए दूसरा मौका
जगमीत सिंह ने कहा कि लिबरल्स को एक और मौका नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी पर भी कटाक्ष किया और उस पर सीईओ को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. उन्होंने कनाडा के लोगों से NDP का समर्थन करने का आग्रह किया. एक्स पर एक स्टेटमेंट में जगमीत सिंह ने कहा, “जस्टिन ट्रूड ने आपको बार-बार निराश किया है. उन्होंने आवास और किराने के सामान की कीमत पर आपको निराश किया है. स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के नाम पर निराश किया है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि लिबरल्स को अब कौन लीड करता है लेकिन उन्हें अब दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए.”
वो आपके अवसर छीनकर सीईओ को दे रहे हैं…
उन्होंने आगे कहा, “रूढ़िवादी आपसे छीनकर सीईओ को अधिक देने के अवसर का लाभ उठा रहे हैं. आपको पोलीवरे की कटौतियों की कीमत चुकानी होगी. अगर आप निर्दयी रूढ़िवादी कटौतियों का विरोध करते हैं; अगर आप अमीरों के और अधिक अमीर होने तथा अन्य सभी के और पीछे चले जाने का विरोध करते हैं – तो इस बार एनडीपी के साथ खड़े हो जाइए. आपके पास एक ऐसी सरकार हो सकती है जो बदलाव के लिए आपके लिए काम करेगी.”
सोमवार को ट्रूडो ने इस्तीफे का किया था ऐलान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि वो लिबरल्स पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के पद से जल्द से जल्द इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि पद के लिए नया केंडिडेट मिलते ही वह इस्तीफा दे देंगे. ट्रूडो ने ये भी बताया कि उन्होंने लिबरल्स पार्टी के अध्यक्ष से कहा है कि वो नए प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को देखना शुरू कर दें.
जगमीत ने संसद को स्थगित करने के लिए ट्रूडो की आलोचना की
कनाडा स्थित मीडिया चैनल, केबल पब्लिक अफेयर्स चैनल (CPAC) के अनुसार, सोमवार (स्थानीय समय) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जगमीत सिंह ने कनाडा की संसद को स्थगित करने के लिए ट्रूडो की आलोचना की और उनके फैसले को “गलत” बताया. उन्होंने कहा कि लिबरल्स को निकाल दिया जाना चाहिए और न्यू डेमोक्रेट्स कनाडा के लोगों को ऑप्शन दे रहे हैं जो पियरे पोलीवरे की कटौती से चिंतित हैं.
पिछले साल जगमीत की पार्टी ने लिबरल पार्टी से समर्थन वापस ले लिया था
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो के प्रमुख सहयोगी जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने पिछले साल सितंबर में लिबरल पार्टी से समर्थन वापस ले लिया था, जिससे ट्रूडो की अल्पमत सरकार अगले आम चुनावों से एक साल पहले खतरे में पड़ गई थी. यह सौदा जून 2025 तक चलने वाला था. जगमीत सिंह, जिन्होंने ट्रूडो की अल्पमत सरकार को सत्ता में बनाए रखने में मदद की, ने कनाडाई पीएम पर “कॉर्पोरेट लालच” के आगे झुकने का आरोप लगाया और दावा किया कि लिबरल्स ने “लोगों को निराश किया है.”