भारत पर गलत आरोपों से कनाडा में ही घिरे जस्टिन ट्रूडो, अपने अधिकारियों को ही कहना पड़ा 'अपराधी'
ब्रैमप्टन/टोरोंटो:
भारत और कनाडा में बढ़ती तल्खियों के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. हर दिन उन्हें किसी न किसी मामले में उन्हें आलोचना झेलनी पड़ती है. अब एक मामले में ट्रूडो के सामने ऐसी स्थिति आई कि उन्हें अपने खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को ही अपराधी कहना पड़ गया. ट्रूडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) के मामले में झूठी जानकारी शेयर करने पर अपने अधिकारियों को क्रिमिनल कहा है.
कनाडा के एक प्रमुख अखबार ‘ग्लोब एंड मेल’ ने एक रिपोर्ट छापी थी. इसमें कहा गया था कि PM मोदी को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में पहले से जानकारी थी. इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भी इस योजना के बारे में जानकारी थी. इस रिपोर्ट को कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित किया था. ट्रूडो ने इन बातों को बेबुनियाद करार दिया है.
कनाडा का पाखंड उजागर : जयशंकर का इंटरव्यू दिखाने वाले ऑस्ट्रेलियाई चैनल को बैन करने पर भारत
शुक्रवार को ब्रैमप्टन में एक रैली को संबोधित करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “बदकिस्मती से हमने देखा है कि उन क्रमिनल्स ने टॉप सीक्रेट इंफॉर्मेशन को मीडिया में लीक कर दिया. मीडिया लगातार गलत स्टोरी छाप रहे हैं. अपराधियों का मीडिया को जानकारी लीक करना अविश्वसनीय है.” कनाडाई PM ने कहा, “विदेशी दखल को रोकने के लिए नेशनल इंक्वॉयरी शुरू की गई है. इससे पता चला है कि क्रिमिनल्स मीडिया में सीक्रेट इंफॉर्मेंशन को लीक कर रहे हैं.”
कनाडाई एजेंसी ने भी रिपोर्ट को बताया गलत
कनाडा की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने ‘ग्लोब एंड मेल’ की रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया है. एजेंसी ने एक बयान में कहा, “नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के निज्जर हत्याकांड के बारे में जानकारी होने को लेकर कुछ भी नहीं बताया है. न हीं एजेंसी के पास इसे लेकर कोई सबूत है.”
दो चेहरे वाला, फिदेल कास्त्रो का बेटा… जानिए जस्टिन ट्रूडो को क्या-क्या बोल चुके हैं ट्रंप
भारत ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने इसे बदनाम करने का अभियान बताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, “इस तरह के बदनाम करने वाले कैंपेन हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.”
अमित शाह पर भी आरोप लगा चुका है कनाडा
बीते दिनों कनाडा के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि गृहमंत्री अमित शाह ने कनाडा में सिख अलगाववादियों को टारगेट करके हिंसा के जरिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के मकसद से अभियान चलाने का आदेश दिया है. भारत ने आरोपों को भी सिरे से खारिज करते हुए कनाडा को दो टूक जवाब दिया था.
‘पलटीबाजी’ कनाडा की पूरी कुंडलीः आरोप लगाकर मुकर जाना ट्रूडो की अदा है, यहां देखिए तो जरा
भारत और कनाडा के संबंध बीते साल सितंबर से खराब हुए हैं. सितंबर 2023 में कनाडाई PM ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ होने का दावा किया था. भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कनाडा से सबूत मांगे थे. हालांकि, कनाडाई सरकार ने आज तक अपने आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच डेप्लोमेटिक रिश्ते बिगड़ते गए. बीते दिनों भारत ने अपने राजनयिक को भी कनाडा से वापस बुला लिया. फिर कनाडा ने भी अपने सभी अधिकारी बुला लिए थे.
कनाडा के PM ट्रूडो ने माना प्रवासियों के मुद्दे पर फेल हुई सरकार, इमिग्रेशन पॉलिसी में हुई चूक