देश

K9 वज्र, धनुष तोप प्रणाली…तैयार हो रहा है ये हथियार, रक्षा क्षेत्र में और मजबूत होगा भारत


नई दिल्ली:

भारतीय सेना और अधिक संख्या में K9 वज्र, धनुष और सारंग तोप प्रणालियों को शामिल करके अपनी तोपखाने की मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए तैयार है. भारतीय सेना एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस), माउंटेड गन सिस्टम (एमजीएस) और टोड गन सिस्टम (टीजीएस) को शामिल करने के लिए 155 मिमी गन सिस्टम को भी शामिल करने की प्रक्रिया में है.

दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए, आर्टिलरी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अदोश कुमार ने कहा कि भारतीय सेना की आधुनिकीकरण और क्षमता विकास योजना ‘आत्मनिर्भरता’ अभियान से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि स्वदेशीकरण के जरिए आधुनिकीकरण की दिशा में बढ़ा जा रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आर्टिलरी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अदोश कुमार ने बताय कि एटीएजीएस 100 प्रतिशत डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही पूरा होने की संभावना है और एमजीएस और टीजीएस दोनों के लिए परीक्षण 2025 में शुरू होने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

रॉकेट प्रणाली के बारे में बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने पिनाका प्रणाली की सफलता पर कहा कि यह आत्मनिर्भर अभियान की सफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इसकी मारक क्षमता को 120 किलोमीटर, 300 किलोमीटर और उससे भी बेहतर करने पर काम चल रहा है. हाइपरसोनिक मिसाइलों के विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा, हाइपरसोनिक मिसाइलों की रेंज और मारक क्षमता बढ़ाने के लिए अनुसंधान जारी है.

Latest and Breaking News on NDTV

सेना की दीर्घकालिक आधुनिकीकरण योजना पर चर्चा करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने कहा कि युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आईएसआर यानी इंटेलिजेंस को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. रूस और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों पर लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने कहा कि भारतीय सेना चुनौतियों और खतरों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान में ट्रिपल मर्डर, माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, फिर सुबह बिस्किट खाते हुए थाने पहुंचा हत्यारा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button