देश
कमलनाथ की अभी तक प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं, BJP स्वागत करने के लिए तैयार : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ कांग्रेस से नाराज हैं. (फाइल)
नई दिल्ली:
कांग्रेस (Congress) छोड़ने और बीजेपी (BJP) में शामिल होने की जोरदार चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबी सूत्रों ने The Hindkeshariको बताया है कि हालांकि उन्होंने अभी तक पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन वहां जो कुछ हो रहा है, उससे वह नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि ‘यह वह संगठन नहीं है जिसमें वह चार दशक पहले शामिल हुए थे.’ कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के बायो से कांग्रेस हटा दिया है, जिसके बाद कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं.