देश

"तो पार्टी छोड़ देंगे…": कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा

कमलनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सभी का है.

छिंदवाड़ा:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने आप को उन पर नहीं ‘‘थोपेंगे” और अगर वे चाहते हैं तो वह पार्टी ‘‘छोड़ देंगे.” अपने गढ़ छिंदवाड़ा के हर्रई में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए 77 वर्षीय नेता ने कहा कि उन्हें कई वर्षों से कार्यकर्ताओं का प्यार और विश्वास मिलता रहा है.

यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर आप कमलनाथ को विदाई देना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है. मैं जाने के लिए तैयार हूं. मैं खुद को आप पर थोपना नहीं चाहता. यह आपकी मर्जी का मामला है.” कमलनाथ के बेटे नुकलनाथ छिंदवाड़ा सीट से सांसद हैं. कमलनाथ ने पहले ही घोषणा की थी कि उनका बेटा नकुल दोबारा इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा अपने आप को आक्रामक रूप से पेश करती है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए वोट करना होगा और मुझे आप सब पर विश्वास है.”

कमलनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सभी का है और भाजपा को इसके निर्माण का श्रेय नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘क्या राम मंदिर भाजपा का है? यह मेरे समेत सभी लोगों का है. मंदिर का निर्माण जनता के पैसों से हुआ है. उच्चतम न्यायालय ने एक फैसला दिया और चूंकि वे (भाजपा) सत्ता में हैं तो उन्होंने मंदिर का निर्माण किया है.”

यह भी पढ़ें :-  कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके समर्थक विधायक दिल्ली पहुंचे

कमलनाथ ने यह भी कहा कि वह भगवान राम की पूजा करते हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा में अपनी जमीन पर भगवान हनुमान का एक बड़ा मंदिर बनवाया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हैं और अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हैं.”

भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कहा था कि ये अटकलें मीडिया की उपज थीं और उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.

कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा था, ‘‘आप (मीडिया) ऐसी अटकलें लगा रहे हैं तथा कोई और ऐसा नहीं कह रहा है. क्या आपने कभी मुझसे ऐसा सुना है? आप खबर चलाते हैं और मुझसे पूछते हैं… आपको इस खबर का खंडन करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-  MP के डिंडौरी में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, अब तक 14 लोगों की मौत,कई घायल

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button