देश
कमलनाथ कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे; वह ED या CBI के दबाव में नहीं आएंगे : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ एक सच्चे कांग्रेसी नेता हैं. (फाइल)
खास बातें
- कमलनाथ केंद्रीय एजेंसियों ED या CBI के दबाव में नहीं आएंगे: दिग्विजय सिंह
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही है
- कमलनाथ ने कांग्रेस से शुरू की राजनीतिक यात्रा, इसे नहीं छोड़ेंगे : सिंह
भोपाल :
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के भाजपा (BJP) में जाने की अटकलों के बीच, उनकी पार्टी के सहयोगी दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने रविवार को कहा कि कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक यात्रा सबसे पुरानी पार्टी से शुरू की थी और वह इसे नहीं छोड़ेंगे. सिंह ने कहा कि वह और अन्य कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में थे. राज्यसभा सदस्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सभी कमलनाथ को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा जी (संजय गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद) का तीसरा बेटा मानते हैं.”