
वॉशिंगटन पोस्ट की पोल में भी ट्रंप पिछड़े
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद कमला हैरिस का पलड़ा भारी दिख रहा है. वॉशिंगटन पोस्ट ने इस डिबेट को लेकर जब आम लोगों से राय मांगी गई तो 90 फीसदी लोग कमला हैरिस का समर्थन करते दिखे. वहीं 10 फीसदी लोग ऐसे थे जिनको डिबेट में ट्रंप की बात ज्यादा सही लगी. दोनों उम्मीदवारों में से किसने हेल्थकेयर के मुद्दे को सही से हैंडल किया, के बारे में पूछा गया तो 24 में से 16 लोग कमला हैरिस की बातों से सहमत दिखे. जबकि 8 लोगों ने ट्रंप का साथ दिया.जब लोगों से पूछा गया गया कि अमेरिका को कैसा राष्ट्रपति चाहिए इसे लेकर कमला हैरिस ने जो कहा, क्या उससे सहमत हैं?

इस पोल में शामिल हुए 22 लोगों में से 17 ने माना कि वो कमला हैरिस की बातों से पूरी तरह से सहमत हैं. जबकि चार ऐसे लोग हैं जो उनकी बातों से कुछ हद तक सहमत दिखे. जबकि एक शख्स ऐसा था जो कमला हैरिस की बात से सहमत नहीं दिखा.