कंगना, कन्हैया, सुप्रिया… हॉट सीटों पर कौन किसको दे रहा मात?
नई दिल्ली:
देशभर में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल (Loksabha Elections Exit Polls) आ गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने लोकसभा चुनावों की हॉट सीटों को लेकर कई अहम दावे किए हैं. बताया गया है कि कौन किसको टक्कर दे रहा है. एनसीपी (SP) नेता सुप्रिया सुले को बारामती में जीत मिलेगी या हार, बीजेपी नेता अन्नामलाई का कोयंबटूर में क्या हाल है. एग्जिट पोल में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) , कन्हैया कुमार, महबूबा मुफ्ती जैसे अहम उम्मीदवारों की जीत और हार को लेकर भी बड़े दावे किए गए है.
ये भी पढ़ें-एग्जिट पोल्स में ‘मोदी की गारंटी’: बंगाल टू बिहार, किस राज्य में कितनी सीटें, देखें पूरी लिस्ट
गांधी नगर से अमित शाह की जीत
एग्जिट पोल के मुताबिक, देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह गुजरात की गांधीनगर शहरी सीट पर दोबारा जीत हासिल कर सकते हैं. बीजेपी इस सीट पर 1989 से जीत हासिल करती आ रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार की हार
एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से जीत हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को शिकस्त दे सकते हैं.
मंडी में कंगना रनौत की जीत
एग्जिट पोल का अनुमान है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से पहली बार लड़ रहीं चुनाव जीत सकती हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य से है.
बारामती से जीत रहीं सुप्रिया सुले
एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले बारामती में आगे रह सकती हैं. इस सीट उनका सीधा मुकाबला अपनी भाभी सुनेत्रा पवार से है.
गुना में जीत रहे ज्योरिरादित्य सिंधिया
एग्जिट पोल के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता यादवेंद्र राव को हराकर जीत हासिल कर सकते हैं.
छिंदवाड़ा में हार रहे नकुल नाथ
एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू से हार सकते हैं.
अनंतनाग-राजौरी में हार रहीं महबूबा मुफ्ती
एग्जिट पोल के मुताबिक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद से हार सकती हैं.
बाड़मेर-जैसलमेर में जीत रहे रवींद्र भाटी
एग्जिट पोल के मुताबिक, बाड़मेर-जैसलमेर सीट से 26 साल के निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं.
कोयंबटूर में हार रहे अन्नामलाई
एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु बीजेपी चीफ और फायरब्रांड नेता के अन्नामलाई कोयंबटूर लोकसभा सीट हार सकते हैं. हालांकि, अन्नामलाई का कहना है कि 4 जून को आश्चर्यजनक नतीजे आएंगे.
हासन में जीत रहे प्रज्वल रेवन्ना
एग्जिट पोल का अनुमान है कि सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक में हासन लोकसभा सीट से जीत हासिल कर सकते हैं.
कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल को मिल रही जीत
कांग्रेस छोड़ हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाले दो बार के सांसद नवीन जिंदल हरियाणा की हाई-प्रोफाइल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट जीत सकते हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला AAP के सुशील गुप्ता और INLD नेता अभय सिंह चौटाला से है.
पूर्णिया सीट से जीत रहे पप्पू यादव
एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव दो बार के मौजूदा जेडीयू सांसद संतोष कुमार कुशवाहा से आगे निकल सकते हैं.
तिरुवनंतपुरम में हार रहे शशि थरूर
एग्जिट पोल के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर कांग्रेस के सीनियर नेता और मौजूदा सांसद शशि थरूर को हराकर जीत सकते हैं.
पुरी सीट पर संबित पात्रा को मिल रही जीत
एग्जिट पोल के मुताबिक, ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी के संबित पात्रा बीजू जनता दल के अरूप पटनायक से आगे चल रहे हैं और जीत हासिल कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
-
न्यूज़ अपडेट्स
-
Featured Link
-
अन्य लिंक्स
-
Follow Us On
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- इंडिया
- मराठी
- 24X7
Choose Your Destination
;