चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़

फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार कंगना रनौत को सीआईएसएफ (CISF) की एक कर्मी ने थप्पड़ मार दी है. रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत सिक्योरिटी के बाद बोर्डिंग के लिए जा रही थी उसी समय यह घटना हुई. आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है. सीआईएसएफ की जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
The Hindkeshariके रिपोर्टर गुरपीत सिंह के मुताबिक कंगना जब चंडीगड़ एयरपोर्ट पर पहंची थी. इसके बाद जब उनकी तलाशी चल रही थी. इसी दौरान कंगना किसानों के मुद्दे पर कुछ बात कर रही थी जिससे सीआईएसएफ की जवान नाराज हो गयी और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया से कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री हुई है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उन्होंने चुनाव जीता है. कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं. मंडी सीट पर कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों से पराजित किया.