कन्नौज रेप मामला: सपा नेता नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, DNA सैंपल हुआ मैच

कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में सपा के निष्कासित नेता नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है. पुलिस के पास डीएनए जांच की रिपोर्ट आई है. पीड़िता और आरोपी का डीएनए सैम्पल मैच हो गया है. ये कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला है.
डीएनए रिपोर्ट मैच होने की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा दी गई है. एसपी ने कहा कि नवाब सिंह का डीएनएए सैंपल मैच हो गया है और इस वजह से अब नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.