देश

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान केसीआर पार्टी के सांसद पर चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस

प्रभाकर रेड्डी को बीआरएस ने दुब्बक विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

हैदराबाद:

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) के प्रचार के बीच सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी (Prabhakar Reddy) पर जानलेवा हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक, सिद्दीपेट में सोमवार को इलेक्शन कैंपेन के दौरान प्रभाकर रेड्डी एक पादरी के घर की ओर जा रहे थे. तभी भीड़ से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट में चाकू मार दिया. प्रभाकर रेड्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर को रैली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. सिद्दीपेट के पुलिस कमिश्नर एन श्वेता ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें

चश्मदीदों के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स भीड़ से निकलकर प्रभाकर रेड्डी के सामने आया. ऐसा लगा जैसे वह नेता उनसे (सांसद) हाथ मिलाना चाहता हो, लेकिन उसने अचानक चाकू निकाला और उनके पेट में घोंप दिया. जिस वक्त यह वारदात हुई, पूरा माहौल गरमा गया. सांसद को गजवेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया.

सिद्दीपेट के कमिश्नर एन श्वेता के मुताबिक,”सांसद प्रभाकर रेड्डी पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. हमला उस वक्त हुआ, जब वह दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान एक शख्स ने अचानक उनपर चाकू से वार कर दिया. हमले में वह सुरक्षित हैं.”

यह भी पढ़ें :-  Exclusive : "इंदिरा गांधी ने बदली थी प्रस्तावना, BJP कभी नहीं बदलेगी संविधान" - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

प्रभाकर रेड्डी को बीआरएस ने दुब्बक विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button