देश

"उसे जिंदा रखें और खाना-पानी देते रहें" इजरायली बंधक के बॉयफ्रेंड ने लगाई रिहाई की गुहार

नई दिल्ली:

हमास के आतंकी 7 अक्टूबर को हमलाकर इजरायल (Israel Gaza war) के म्यूजिक फेस्टिवल से इनबार हैमन नाम की एक स्टूडेंट को बंधक बनाकर ले गए. इनबार सुरनोवा म्यूजिक फेस्टविल में वॉलेंटियर के तौर पर सेवाएं दे रही थी, लेकिन हमास आतंकियों ने हमलाकर वहां तबाही मचा दी. इनबार ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन वह हमास के लड़ाकों से खुद को नहीं बचा सकी. उसके दोस्त तो भाग गए लेकिन इनबार को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर अपने साथ ले गए. अब उसके बॉयफ्रेंड नोम अलोन ने उसकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-गाजा को ‘मदद’ मिलने के बाद इजरायल ने वेस्ट बैंक की मस्जिद पर किया हमला | Updates

गर्लफ्रेंड को आतंकियों  से छु़ड़वाने की गुहार

एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें हमास के दो लड़ाके मोटरसाइकिल पर इनबार को घसीटते हुए गाजा ले जाते दिख रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इनबार के बॉयफ्रेंड ने उसकी सुरक्षित वापसी की गुहार सरकार से लगाई है. इनबार के बॉयफ्रेंड नोआम एलन ने द मैसेंजर से कहा,”दुर्भाग्य से मोटरसाइकिल पर दो आतंकी ठीक उसी समय आए और उन्होंने इनबार को पकड़ लिया और उसे गाजा ले गए.” वह बस इतना ही कह रहे हैं कि जितना संभव हो सके इनबार पर दया करें और उसे जिंदा रहने दें. 

‘इंसान बनो और बंधको ंको खाना-पानी-इलाज दो’

वह आतंकियों से बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन इंसान बनने की उम्मीद जरूर कर रहे हैं. उन्होंने हमास से अपील की कि बंधकों को खाना, पानी और इलाज मुहैया कराते रहें. नाओम ने कहा कि इजरायली सरकार और ब्रिटेन सरकार यह सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश करे कि बंधक सुरक्षित और जीवित वापस लौट आएं. उसने द गार्जियन से कहा कि इजरायली सेना और इजरायली सरकार को बंधकों अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखना चाहिए. किसी भी सैन्य और जमीनी हमले से पहले बंधको को सुरक्षित वापस ले आना चाहिए. 

यह भी पढ़ें :-  सपा अध्यक्ष ने दिए 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत

गर्लफ्रेंड जरूर लौटेगी, नाओम को है विश्वास

नाओम ने विश्वास जताया कि उनकी गर्लफ्रेंड इनबार उनके पास वापस जरूर लौटेगी. लेकिन उसी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी. इससे पहले नाओम ने अपने मकानमालिक पर बंधक इनबार के हिस्से का किराया मांगने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मकानमालिक ने धमकी दी है कि अगर किराया नहीं भरा तो वह दोनों का सामान निकलाकर बाहर फेंक देगा. हालांकि मकानमालिक ने इस आरोप से पूरी तरह इनकार कर दिया था. 

म्यूजिक फेस्ट में 26- लोगों की हत्या, कई बंधक

बता दें कि हमास आंतकियों मे म्यूजिक फेस्टिवल में हमलाकर 260 लोगों को मार दिया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था. कई ऐसे वीडियो सामने आए थे जिनमें हमास आतंकी लोगों को मोटरसाइकिलों और पिकअप ट्रकों से घसीटते हुए ले जा रहे थे और वे लोग मदद की भीख मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें-“हम दो और बंधकों को रिहा करने को तैयार, इजरायल ने वापस लेने से किया इनकार”: हमास का दावा

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button